Video: दिल्ली में बीच सड़क युवक को चाकुओं से गोद कर मार डाला, वीडियो हुआ वायरल

01 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 1 2023 7:00 PM)

follow google news

Delhi Shocking Murder: दिल्ली के कैंट इलाके में युवक को युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Delhi Shocking Murder: ये खौफनाक घटना 24 जून की है। दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात दक्षिण पश्चिम दिल्ली के कैंट इलाके में हुई। शुरुआती जानकारी में पता चला कि मृतक आशीष को विकास और उसके दोस्त वंशू ने लगातार कई बार चाकू मारे थे। घटना के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि इस नृशंस हत्या के पीछे की वजह आपसी दुश्मनी है। 

दिल्ली में सरेराह हत्याकांड

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पिता के बयान लिए तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आशीष के पिता ने बताया कि 24 जून की शाम लगभग 6:00 बजे विकास और वंशु जो कि झरेरा दिल्ली के रहने वाले हैं। आशीष के घर के बाहर आए और उनके बेटे आशीष उर्फ ​​धनु को बुलाया जिस पर उनका बेटा दोनों के साथ चला गया। दरअसल पिता को पता था कि विकास उर्फ ​​फैटी और वंशु आपराधिक किस्म के हैं लिहाजा खतरे को भांपते हुए पिता ने तीनों का पीछा करना शुरू कर दिया। शाम करीब साढ़े छह बजे विकास उर्फ ​​फत्ती और वंशु अपने बेटे आशीष उर्फ ​​धनु के साथ बारात घर के पास पहुंचे और उसके बेटे से झगड़ा करने लगे। बाद में विकास उर्फ ​​फैटी ने अपने बेटे को पकड़ लिया जबकि वंशू ने आशीष उर्फ ​​धनु पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया। 

बेटे की हत्या बूढ़ा पिता देखता रहा

बेटे को चाकू मारे जा रहे थे कि और बूढ़ा बाप लोगों की मदद की गुहार कर रहा था। हत्या के बाद आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। जिसके बाद उनके बेटे आशीष उर्फ ​​धनु को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।चूंकि पुलिस टीम के सामने दोनों आरोपियों की पहचान हो चुकी थी लिहाजा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही चाकू मारने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि उनकी मृतक आशीष उर्फ ​​धनु से दुश्मनी थी और उन्होंने उसे खत्म करने की योजना बनाई थी। योजना के मुताबिक दोनों ने आशीष उर्फ ​​धनु को शराब पीने के लिए बुलाया। फिर वे स्कूटी पर बारात घर के पास एपीएस कॉलोनी, झरेरा गांव की ओर पहुंचे और विकास उर्फ ​​फाति ने मृतक आशीष उर्फ ​​धनु को पकड़ लिया और उसे चाकू मार दिया। 

    follow google newsfollow whatsapp