DELHI SHOCKING VIDEO: दिल्ली के रोहिणी में बड़ा सड़क हादसा सामने आया था। जहां एक डीटीसी की बस बेकाबू हो गई। ये बस इस कदर अनियंत्रित हुई की सड़क पर जो मिला रौंदा गया। दिल्ली के रोहिणी इलाके में DTC बेकाबू हुई बस का नया फुटेज सामने आया है। ये फुटेज बस के अंदर का है।
Video: दिल्ली बस हादसे का खौफनाक सीसीटीवी, ड्राइविंग सीट पर इस तरह ड्राइवर को आया अटैक, देखिए बस के अंदर की तस्वीरें
ADVERTISEMENT
11 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 11 2023 8:25 PM)
DELHI SHOCKING VIDEO: दिल्ली पुलिस का कहना है कि हादसे की वजह जानने के लिए CCTV की FORENSIC जांच कराई जाएगी।
बस के अंदर का सीसीटीवी
ADVERTISEMENT
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बस चलाते वक्त अचानक ड्राइविंग सीट से लुढ़क जाता है। ऐसा लग रहा है जैसे ड्राइवर को कोई अटैक आया हो। देखते ही देखते बस अनियंत्रित हो जाती है। जो भी सामने आता है वो बस की चपेट में आ जाता है। बस के अंदर के सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि बस का कंडक्टर बस को रोकने की कोशिश कर रहा है।
अचानक ड्राइवर को आया अटैक
ये हादसा वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बेकाबू बस ने किस तरह सड़क पर कई वाहनों को टक्कर मार दी थी। जो सामने आया उसको रौंद दिया। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी। पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि ये हादसे क्यों हुआ। पुलिस अफसरों का कहना है कि CCTV की FORENSIC जांच कराई जाएगी। उसके बाद चार्जशीट में पूरी रिपोर्ट दाखिल करेगी।
ADVERTISEMENT