जान बचाकर भागती रही महिला, दौड़ा-दौड़ाकर मारता रहा गोली, कोर्ट में फायरिंग का लाइव वीडियो

21 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 21 2023 5:37 PM)

follow google news

Delhi Saket Court: दिल्ली के साकेत कोर्ट में फायरिंग का लाइव वीडियो सामने आया.

Delhi Saket Court: दिल्ली के साकेत कोर्ट में फायरिंग का लाइव वीडियो सामने आया. निलंबित वकील कामेश्वर सिंह ने महिला राधा पर 3 राउंड फायरिंग की. ऐसा बताया जा रहा है की महिला ने वकील से 25 लाख रुपए लिए थे. जिसको लेकर दोनों के बीच पुराना विवाद चल रहा था. 

जानकारी के मुताबिक, आरोपी वकील द्वारा महिला को चार गोलियां मारी गईं जो उसके पेट तथा अन्य हिस्सों में लगीं. मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस के एक एसएचओ महिला को जीप में लेकर अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. आरोपी की पहचान भी हो गई है. कहा जा रहा है महिला और इस शख्स के बीच पैसों को लेकर पुराना विवाद था.

Delhi Saket Court firing

साकेत कोर्ट फायरिंग में घायल महिला एम राधा वसंत कुंज एनक्लेव में रहती है. बीते साल नवंबर दिसंबर - महीने में वह जेल में भी बंद हो चुकी है. यहा लगभग बीते 2 साल से रहती है. खबर के मुताबिक, एम राधा अपने पति और एक बेटी के साथ यहां पर रहती है. हमारी टीम ने घायल महिला के घर जा कर जानकारी लेने की कोशिश की,लेकिन बेल बजाने के बाद भी घर का दरवाजा नहीं खुला. बिल्डिंग के केयरटेकर के साथ पूछताछ में पता लगा,, की महिला अपने पति के साथ सुबह ही जा चुकी है क्योंकि महिला के खिलाफ साकेत कोर्ट में चीटिंग का मामला चल रहा था और इसी की सुनवाई के लिए महिला साकेत कोर्ट गई थी.

दिल्ली पुलिस ने घटना पर बयान जारी करते हुए कहा, 'साकेत कोर्ट में सुबह 10.30 बजे फायरिंग की घटना की सूचना मिली. घायल एम राधा नाम की महिला की उम्र 40 से अधिक है. महिला के पेट में दो तथा हाथ में एक गोली लगी है, जिसे मैक्स साकेत अस्पताल ले जाया गया है

    follow google newsfollow whatsapp