Delhi School Bomb News: दिल्ली के मथुरा रोड स्थित दिल्ली पुलिस स्कूल में सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब ईमेल के जरिए धमकी दी गई। ये कहा गया कि स्कूल में बम है। इसको लेकर तुरंत दिल्ली पुलिस को सूचित किया गया। स्कूल में सघन तलाशी अभियान चल रहा है। स्कूल के एक अभिभावक ने रोते हुए सुबह 9 बजे बताया था, 'स्कूल में कुछ वक्त से बच्चे अंदर है और पुलिस तलाशी ले रही है। मेरी बेटी भी अंदर है।'  मौके पर पुलिस मौजूद है। साथ-साथ Bomb Detection Squad (BDS) भी मौजूद है। जांच चल रही है। ये सूचना स्कूल शुरू होने के वक्त आई थी। 
अभी-अभी जानकारी मिली है कि बच्चे घर पहुंच गए हैं। अभी तक कोई बम नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि ये किसी की शरारत हो सकती है। फिलहाल जांच जारी है।