Delhi Gangsters: दिल्ली से फरार होकर UK में बैठा कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान (Gangster Kapil Sangwan) उर्फ नंदू और उसके साथियों के ठिकानों पर द्वारका पुलिस ने छापेमारी की है. सोनीपत झज्जर समेत दिल्ली के कुछ ठिकानों पर छापेमारी हुई है. फरार कपिल सांगवान जेल में गैंगस्टर की मदद करता है.
पुलिस को दिल्ली के एक ठिकाने से 25 लाख रुपए कैश भी बरामद हुआ है. सोनीपत के झज्जर से कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं. एक जगह से ड्रग्स की भी बरामदगी बताई जा रही है.
UK में बैठा गैंगस्टर कपिल सांगवान के ठिकानों पर पुलिस ने की छापेमारी
ADVERTISEMENT
03 May 2023 (अपडेटेड: May 3 2023 10:17 AM)
Delhi Gangster: दिल्ली से फरार UK में बैठकर जेल में गैंगस्टर की मदद करने वाले कपिल सांगवान उर्फ नंदू के ठिकानों पर पुलिस ने की छापेमारी.
Delhi Gangsters: दिल्ली पुलिस दूसरे राज्यो से हुई रिकवरी की डिटेल्स इकट्ठा कर रही है. UK में बैठकर दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में कपिल सांगवान अपना गैंग चलाता है. जब जेल में बैठकर अपराधी गैंग चला रहे हैं तो सोचिए जेल से दूर ये कपिल कितनी आसानी से कुछ भी काम करा देता होगा. इस पूरे मामले का पुलिस बड़ा खुलासा करेगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT