अरविंद ओझा के साथ दीपिका शर्मा की रिपोर्ट
दिल्ली में दो गुटों की लड़ाई का video, सरेआम चली गोलियां, दो महिलाओं की मौत
ADVERTISEMENT
18 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 18 2023 10:21 AM)
Delhi RK Puram: दिल्ली के आरके पुरम में दो बहनों को दबंगो ने मारी गोली, सामने आई गोलीकांड की वीडियो
Delhi RK Puram: देश की राजधानी दिल्ली के आरके पुरम (rk puram firing) इलाके में फायरिंग की घटना सामने आई है. इस गोलीबारी में 2 महिलाओं को गोली लग गई थी. हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. गोलीबारी की ये घटना आरके पुरम के अंबेडकर बस्ती इलाके की है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक साउथ वेस्ट दिल्ली (south west delhi) के आरके पुरम में दो गुटों में विवाद के बाद शनिवार की देर रात फायरिंग हुई. फायरिंग की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरब से दबंग फायरिंग करते जा रहे है और लोग वहां चीख रहे हैं. इस फायरिंग में दो महिलाओं को गोली लगी थी. दोनों महिलाओं की मौत हो चुकी है. दोनों बहने रिश्ते में बहन है और एक का नाम पिंकी और एक ज्योति है.
इस वजह से मारी गोली
पुलिस ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 4:40 पर कॉल आया था. पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को हॉस्पिटल ले जाया गया. हमलावर मुख्य रूप से बहनों के भाई के लिए आए थे, शुरूआती जांच में मामला रुपये के लेन-देन को लेकर सामने आया है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरिवाल ने किया ट्वीट
सीएम ने कहा कि दिल्ली में लोग अपने आप को बहुत असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जिन लोगों को दिल्ली की कानून व्यवस्था संभालनी है वो कानून व्यवस्था ठीक करने के बजाए पूरी दिल्ली सरकार पर कब्जा करने का सोच रहे हैं.
ADVERTISEMENT