दिल्ली का GB Road जहां जिस्म बिकता है नीलाम होती है मर्दानगी

28 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

delhi gb road video sex worker story : दिल्ली का जीबी रोड. सेक्स वर्कर की कहानी. अब कैसी है. जानिए इस वीडियो से...

Delhi GB Road Video : दिल्ली की बदनाम गली. पुरानी दिल्ली का जीबी रोड. जहां जिस्म बिकता है. आबरू बिकती है. नीलाम होती है मर्दानगी. और बेबस होती है एक लड़की की जिंदगी. जब तक उम्र होती है तब तक पैसों की बारिश होती है. उम्र ढलते ही कोई नहीं पूछने वाला. एक कई महिलाएं उम्र ढलने के बाद बेबस और लाचार. एक महिला खुद कहती है कि उसका बेटा है. लेकिन जब उसकी असलियत के बारे में जाना तो दूरी बना ली. अब वो फिर से वही लाचारी जिंदगी जीने को मजबूर है.

इस वीडियो में दिख रही जगह है पुरानी दिल्ली के अजमेरी गेट और लाहौरी गेट के बीच का जीबी रोड इलाका. इसे रेड लाइट एरिया भी कहते हैं. छोटे-छोटे चकलों में सेक्स वर्कर. जीती हैं बेहद अपमानजनक जिंदगी जीने को मजबूर हैं. कभी ग्राहकों को खुश करती हैं तो कभी अपने ही दलालों की मार झेलनी पड़ती है. एक सेक्स वर्कर कहती है कि दलाल ने मुझसे बदतमीजी की. उसने मुझे थप्पड़ मारा. वो कहती है कि कभी कभी तो एनजीओ वाले आते हैं एक उम्मीद जगाकर चले जाते हैं. लेकिन उन्हें शायद ये नहीं पता कि इसी जिंदगी में अब इतनी कालिख घुल चुकी है कि उसे सूरज भी उजाला दिखा नहीं सकता. उसी उजाले की तलाश में अब कई लड़कियों की जवानी ढल गई और बुढापा आ गया. अब वो अकेलेपन जिंदगी गुजार रही हैं. एक सेक्स वर्कर कहती हैं कि मेरा बेटा है लेकिन वो मेरी मदद नहीं करता है. बुढापे में कितना बुरा लगता है. लेकिन क्या करें नसीब में यही मजबूरी लिखी है. अब ये सेक्स वर्कर कहती हैं कि अगले जन्म मोहे बिटिया ना दीजो. अगले जन्म मुझे बेटी मत पैदा करना.

    follow google newsfollow whatsapp