मनोरंजन कुमार के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
'तुम्हारी साइट पर ग्रेनेड फेंकूंगा', पहले गोली चलाई फिर चिट्टी फेंकी, सीसीटीवी फुटेज हुई वायरल, दिल्ली में हुई वारदात
ADVERTISEMENT
08 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 8 2023 10:15 AM)
Delhi Bindapur Firing Viral Video : द्वारका जिले के बिंदापुर थाना इलाके में ओम विहार extension स्थित एक बिल्डर के दफ्तर पर दिनदहाड़े बदमाशों ने फायरिंग की।
Delhi Bindapur Firing Viral Video : 'दिनेश कराला भाई से मुलाकात कर लो नहीं तो अगली बार दफ्तर में जो मिलेगा, उसके सीने में गोली मारूंगा, हमें सब पता है कि तुम्हारी साइट कहां-कहां चल रही है। तुम्हारी साइट पर ग्रेनेड फेंकूंगा।' ये उस बदमाश की चिट्टी है, जो उसने गोली चलाने के बाद मौके पर फेंकी। इस घटना के बाद एक बिल्डर डरा हुआ है।
ADVERTISEMENT
ये मामला है द्वारका जिले का। द्वारका जिले के बिंदापुर थाना इलाके में ओम विहार extension स्थित एक बिल्डर के दफ्तर पर दिनदहाड़े बदमाशों ने फायरिंग की। इसमें बिल्डर विनय गोयल को गोली लगते-लगते बच गई। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
ये वारदात दोपहर 2:30 बजे के करीब की है, जब गौरव होम्स के मलिक विनय गोयल अपने दफ्तर के अंदर था। उसी वक्त एक बदमाश सीसीटीवी में गौरव होम्स के ऑफिस के आगे आता है और बाहर मौजूद एक कर्मचारी से पहले यह पूछ कर कंफर्म करता है कि गौरव होम्स का ऑफिस यही है। उसके बाद वह वहां से आगे चल जाता और फिर कुछ ही मिनटों बाद वापस आता है। उस वक्त उसके हाथ में पिस्टल दिख रही है। वो गौरव होम्स के गेट पर पर गोली चलाता है। इसके दूसरी तरफ विनय गोयल खड़े थे। गोली उनके बगल से गुजर जाती है। इसके बाद बदमाश वहां से निकलता हुआ दो गोली हवा में चलता हुआ फरार हो जाता है।
गोली चलाने वाले बदमाश ने चिट्ठी भी फेंकी थी। इस पर लिखा हुआ है - 'दिनेश कराला भाई से मुलाकात कर लो नहीं तो अगली बार दफ्तर में जो मिलेगा, उसके सीने में गोली मारूंगा, हमें सब पता है कि तुम्हारी साइट कहां-कहां चल रही है। तुम्हारी साइट पर ग्रेनेड फेंकूंगा।'
विनय गोयल के पीछे कौन पड़ा है?
क्या नंदू गैंग की विनय से दुश्मनी?
क्या तिहाड़ जेल से फिरौती मांगी गई?
गोली चलाने वाला किस गैंग से तालुल्क रखता था?
विनय गोयल को पहले मिली धमकी, अब गोली चली, आखिर इसके पीछे पूरा माजरा क्या है?
क्यों बदमाश विनय गोयल की जान के पीछे पड़े हैं?
क्या विनय गोयल अवैध गतिविधियों में शामिल है?
अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पता चला है कि दिनेश कराला भी नामी बदमाश है और फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। पुलिस को यही आशंका है कि उसने तिहाड़ जेल से ही बिल्डर पर फिरौती के लिए गोली चलवाई है। जुलाई में नंदू गैंग के नाम से कुछ बदमाशों ने गौरव होम्स के मालिक को व्हाट्सएप कॉल किया था, जिसमें 45 लख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस ने तीन बदमाश पकड़े थे। हालांकि उनका नंदू गैंग से कोई लेना-देना नहीं था।
ADVERTISEMENT