Delhi Shocking Video: दिल्ली के तिगड़ी इलाके से खौफनाक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक घर पर पथराव कर रहे हैं। बाइक पर आए बदमाशो ने मुंह पर स्कार्फ बांध रखा है ताकि चेहरे की पहचान ना हो सके। एक बदमाश ने पीला हुडी तो दूसरे ने काले कपड़े पहन रखे हैं। हैरानी की बात ये है कि पत्थरबाजी के बीच रहागीर आ जा रहे हैं।
Video: दिल्ली के बेखौफ गुंडों का वीडियो देखिए, पथराव किया, फायरिंग की और फरार हो गए, सीसीटीवी आया सामने
ADVERTISEMENT
17 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 17 2024 4:05 PM)
Shocking Video: टोपी वाले बदमाश के हाथ में पिस्तौल भी है। थोड़ी देर पत्थर फेंकने के बाद टोपी वाला बदमाश घर पर फायरिंग करता है।
दिल्ली में फायरिंग का वीडियो
ADVERTISEMENT
राहगीरों में से कोई भी बदमाशों को रोकने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है। टोपी वाले बदमाश के हाथ में पिस्तौल भी है। थोड़ी देर पत्थर फेंकने के बाद टोपी वाला बदमाश घर पर फायरिंग करता है। फायर करने के बाद ये बदमाश कमर में पिस्तौल लगाता है और मौके से दोनों फरार हो जाते हैं। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
ADVERTISEMENT