मेवात गैंग के पांच खूंखार डकैत गिरफ्तार, पांच पिस्टल 10 कारतूस बरामद, स्पेशल सेल ने किया खुलासा

11 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 11 2023 3:10 PM)

follow google news

Delhi Crime News: स्पेशल सेल के अधिकारियों के मुताबिक इस गिरोह के सदस्य पहले 17 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं।

Delhi Crime News: दिल्ली, यूपी और हरियाणा में हथियारों से लैस होकर डकैती और एटीएम तोड़ने जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देने वाले मेवात के लुटेरों के एक अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पांच सक्रिय बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पांच पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

स्पेशल सेल के एसीपी अतर सिंह की टीम ने किया खुलासा

स्पेशल सेल के एसीपी अतर सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक आयशर ट्रक जिसमें एटीएम तोड़ने वाले उपकरण, एक गैस कटर और स्प्रे पेंट की एक बोतल भी बरामद हुई है। गिरफ्तार किए गए पांचों लोगों ने 7 अगस्त 2023 को कर्नाटक के विजयपुर में आईसीआईसीआई बैंक के एक एटीएम को तोड़ने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस के आने पर उन्हें मौके से भागना पड़ा था। स्पेशल सेल के अधिकारियों के मुताबिक इस गिरोह के सदस्य पहले 17 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं। जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, पुलिस पर हमला, चोट, सशस्त्र डकैती, डकैती, धमकी, दंगे, अतिक्रमण, एटीएम तोड़ना और शस्त्र अधिनियम जैसे केस शामिल हैं।  

 

पांच पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामद

 

टीम ने पांच डकैतों को गिरफ्तार किया 

स्पेशल सेल के एसीपी अतर सिंह की अगुवाई में इंसपेक्टर रंजीत सिंह, इंसपेक्टर संजीव और इंसपेक्टर सतविंदर सिंह की टीम लगातार खतरनाक मेवाती गैंग की तलाश में जुटी थी। टीम ने पांच डकैतों को गिरफ्तार किया है। जिनमें नूह का हफीज, पलवल का राहिल व इकराम, भरतपुर का रॉबिन और मुरसलीन शामिल हैं।  9 अगस्त, 2023 को एसीपी अतर सिंह की टीम कोखबर मिली कि गिरोह के पांच सदस्य आयशर ट्रक संख्या आरजे-11-जीसी-4029 में कर्नाटक से आ रहे हैं और शाम 5 बजे के बीच दिल्ली के तुगलकाबाद में सर्वोदय स्कूल की ओर जाएंगे। पुलिस टीम ने स्कूल के पास जाल बिछाया गया। 

पांच पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामद

शाम करीब 5.10 बजे पांचों आरोपी ट्रक में बैठकर स्कूल की ओर आते दिखे। टीम के सदस्यों ने उन्हें जबरन रोका और आत्मसमर्पण करने को कहा। आत्मसमर्पण करने के बजाय, आरोपियों ने अपनी पिस्तौलें निकालीं और गोली चलाने की धमकी दी। टीम के सदस्यों ने बिना आपा खोए आखिरकार पांचों पर काबू पा लिया और उन्हें निहत्था कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पांचों आरोपियों में से हर एक आरोपी के पास से पांच पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस यानी एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए। गैस कटर और स्प्रे पेंट की एक बोतल समेत घर तोड़ने के औजारों से भरा आयशर ट्रक भी जब्त कर लिया गया। सभी पांच आरोपियों से गहन पूछताछ की गई और उन्होंने खुलासा किया कि वे हफीज इस गैंग का सरगना है। जो कि मेवात के कई अपराधियों से जुड़ा हुआ है।

    follow google newsfollow whatsapp