इस बात में कोई झूठ नहीं है कि अंडरवर्ल्ड का एक समय पर बॉलीवुड से बेहद ही करीबी रिश्ता रहा है. चाहे फिर सलमान खान संग वायरल तस्वीरों की बात हो या फिर खूबसूरत एक्ट्रेस मंदाकिनी संग दाऊद के रिश्ते की. यही नहीं कई और एक्टर्स हैं जिनकी तस्वीरें दाऊद के साथ वायरल हो चुकी हैं. इससे खूब विवाद भी मचा है. इन दिनों सलमान के घर अटैक फिर अब दाऊद संग रिलेशन की खबरों को लेकर बॉलीवुड की बेहद ही फेमस अभिनेत्री चर्चा में है. जिसका रिश्ता खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार से भी है अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं की 50 साल की उम्र में लंदन के गोल्डस्मिथ्स  यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री ले चुकी ट्विंकल खन्ना के बारे में.