Shams ki zubani: Greenbrier ghost story : भूत ( GHOST) बन कर बेटी मां के सामने आई, फिर अदालत में ख़ुद के क़त्ल की गवाही दी.अमेरिका ( AMERICA) में एक भूत ने अपनी मर्डर मिस्ट्री ( MURDER MYSTERY) सुलझाने में पुलिस की मदद की थी। यह घटना अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया (WEST VIRGINIA) राज्य में ग्रामीण क्षेत्र ग्रीनबियर काउंटी (Greenbrier COUNTY) में आज से करीब 124 साल पहले घटी थी। इस काउंटी में इरास्मस एडवर्ड शु नाम का एक लोहार रहता था। उसकी तीन महीने पहले ही एल्वा नाम की एक महिला के साथ शादी हुई थी। मृतक महिला को उसके ही पति ने बेहद शातिर तरीके से मार डाला था। लेकिन, भूत ने सपने में आकर अपनी मौत के रहस्य को खोल दिया।
भूत बन कर बेटी मां के सामने आई, फिर अदालत में ख़ुद के क़त्ल की गवाही दी
ADVERTISEMENT
15 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 1:15 PM)
Shams ki zubani: भूत बन कर बेटी मां के सामने आई, फिर अदालत में ख़ुद के क़त्ल की गवाही दी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT