VIDEO : सनकी लेखक पर बनी क्राइम थ्रिलर फिल्म छिपकली की अजीब कहानी

16 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 16 2023 6:34 PM)

follow google news

crime thriller film Chhipkali story : क्राइम थ्रिलर फिल्म छिपकली की क्या है कहानी. देखिए PTI की ये VIDEO स्टोरी...

Crime Thriller Film Chhipkali : क्राइम थ्रिलर फिल्म छिपकली का ट्रेलर आया है. क्या है उसकी कहानी. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने वाले एक्टर की जुबानी जानिए. गंगाजल, लगान जैसी बड़ी फिल्मों से चर्चित यशपाल शर्मा ने हाल में ही दिल्ली में अपनी आगामी थ्रिलर फिल्म 'छिपकली' का ट्रेलर लॉन्च किया. यशपाल शर्मा को गंगाजल, लगन, डी जैसी फिल्मों में उनके बेहतरीन किरदार के लिए जाना जाता है. यशपाल ने एनएसडी में योगेश भारद्वाज, निर्देशक कौशिक कार की मौजूदगी में ट्रेलर लॉन्च किया. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, यशपाल ने कहा कि ये फिल्म फिलॉसॉफिकल थ्रिलर है. यशपाल ने कहा, "महामारी की वजह से फिल्म की शूटिंग को कई बार टालना पडा, हालांकि बाद में फिल्म 10 दिनों में पूरी हो गई।"

ये फिल्म एक उपन्यास थी और अब यह एक फिल्म बन गई है. और ये ड्रामा करने वाले कौशिक ने ही फिल्म डायरेक्ट की है. फिल्म के बारे में उनकी समझ बहुत स्पष्ट है. जिस दिन कौशिक और मेम्मो कहानी के बारे में मुझे बताने मुंबई आए, कहानी के प्रति उनका जुनून बहुत अच्छा था और आज तक ये मेरी अब तक की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है.

    follow google newsfollow whatsapp