UP NEWS- योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल सुरेश कुमार योध्दा की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. जिसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर श्रध्दांजलि दी. अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि "सरकार से अपील है कि वह जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही सुनिश्चित करे। भावभीनी श्रद्धांजलि।". बता दें कि 2022 के विधान सभा चुनाव में सुरेश योध्दा समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक रहे थे. सुरेश योध्दा उन्नाव जिले के रहने वाले थे. उनकी पत्नी ने बताया कि 27 जुलाई को सुरेश के 2 पड़ोसियों ने उसे पीटा. जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए. उसके बाद काफी समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. लेकिन गुरूवार को सुरेश की तबीयत ज्यादा खराब हो गई. जिसके बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
CM योगी के हमशक्ल की पीट-पीटकर हत्या!, अखिलेश यादव ने लगाए गंभीर आरोप| CRIME TAK
ADVERTISEMENT
12 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 12 2023 6:37 PM)
योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल सुरेश कुमार योध्दा की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है.
ADVERTISEMENT
Yogi Adityanath's lookalike Suresh Kumar Yoddha has been beaten to death. After which SP chief Akhilesh Yadav paid tribute by tweeting. Akhilesh Yadav wrote in his tweet that "There is an appeal to the government to ensure proper action against the culprits as soon as possible. Heartfelt tribute". Please inform that Suresh Yoddha was the star campaigner of the Samajwadi Party in the 2022 assembly elections.
Suresh Yoddha was a resident of Unnao district. His wife told that on July 27, two of Suresh's neighbors beat him up. In which he was badly injured. After that, his health was going bad for a long time. But Suresh's health worsened on Thursday. After which the doctor declared him dead.
NOTE : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रही Soumya Singh Bais ने लिखी है
ADVERTISEMENT