Murder News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक पत्नी अपने पति का गला घोंट कर हत्या (wife killed husband) कर देती है. इसके बाद शव के पास आग जलाकर बैठ रही. इस बीच आग में अपने बाल काटकर जला रही थी. उसका देवर जब वहां पहुंचा तो उसे बोलने लगी कि मेरे अंदर की आत्मा ने तेरे भाई को मार दिया है. मृतक दिलीप सोनी पेशे से ट्रक ड्राइवर था. पत्नी संगीता और दिलीप के दो बेटे भी है. दोनों की शादी को 15 साल हो चुके हैं.
'मेरे अंदर की आत्मा ने मेरे पति को मार डाला', बीवी ने पति को मारने की दी अजीब वजह
ADVERTISEMENT
11 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 11 2023 10:40 AM)
Murder News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पत्नी ने की पति की हत्या और पुलिस को भी वजह सुनकर हुई हैरानी.
Viral Video: जब दिलीप के घर से धुंआ निकलता नजर आ रहा था तब उसका छोटा भाई अनूप सोनी वहां पहुंचा. जाकर दरवाजा खटखटाना लेकिन उसकी भाभी संगीता ने दरवाजा नहीं खोला. अनूप छत के रास्ते से वहां तक पहुंचा और देखा कि उसका भाई बैड पर पड़ा हुआ है. ये देख कर वो घबरा गया और उसेक पुलिस को कॉल किया और कहा कि उसकी भाभी पागल है और उसने उसके भाई दिलीप को मार दिया है. पुलिस जैसे ही वहां पहुंचती है तो संगीता पालगलों जैसे व्यवहार करने लगती है और पुलिस को भी गाली देने लगती है. संगीता उस आग में उस दुप्पट्टे को भी जला रही होती है जिससे उसके अपने पति का गला घोंटा होता है. अनूप ने बताया ये कत्ल तब किया गया है जब उनके दोनों बच्चे घर नहीं थे क्योंकि एक बेटा मामा के घर गया था और एक बुआ के घर था. अनूप ने बताया उसकी भाभी कुछ दिनों से बीमार थी लेकिन वो ऐसा करेगी ये नहीं पता था. फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पूरी जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT