UP Viral Video: उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक बेकाबू कार ने छिजारसी टोल (Chijarsi toll plaza) के पास खड़े एक शख्स को कार से कुचलने का प्रयास किया. गनीमत रही कि इस हादसे में शख्स को ज्यादा चोट नहीं आई है. उधर, इस हादसे का खौफनाक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
टोल प्लाजा पर कार ने बैरियर तोड़ दिया, गार्ड ने रोकने की कोशिश की तो, गार्ड को टक्कर मारकर रौंदते हुए भाग गए
ADVERTISEMENT
06 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 6 2023 5:45 PM)
UP Viral Video: उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक बेकाबू कार ने छिजारसी टोल (Chijarsi toll plaza) के पास खड़े एक शख्स को कार से कुचलने का प्रयास किया.
ADVERTISEMENT
टोल बैरियर के पास खड़ा था युवक जानकारी के मुताबिक वीडियो हापुड़ के छिजारसी टोल का है. सोशल मीडिया पर आए वीडियो में देखा जा सकता है कि टोल के पास एक शख्स खड़ा हुआ है। बताया गया है कि वह टोल कर्मी है। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार वहीं आती है और शख्स को कुचलने का प्रयास करती है. कार की टक्कर के बाद युवक गिर जाता है.
सीओ ने दिया ये बयान टक्कर से गिरने के बाद आरोपी कार चालक युवक को घसीटता हुआ ले गया. बताया गया है कि युवक को ज्यादा चोट नहीं आई है. घटना सामने आने के बाद पिलखुआ के सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि एक व्यक्ति ने जानबूझकर छजारसी टोल प्लाजा कर्मचारी पर अपनी कार चढ़ा दी। मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT