Murder Case Vardaat:  ये कहानी है बिलासपुर की जहां पुलिस को पता चलता है कि शहर में लोग नकली नोट का धंधा चला रहे हैं. इसके बाद पुलिस का शक एक ऐसे शख्स पर जाता है जिसकी उसी शहर में फोटोग्राफी की एक दुकान थी. पुलिस उस शख्स के घर छापा मारने पहुंच जाती है और वहां उन्हें मिलती है एक पानी की टंकी. जब पुलिस को लगा कि शायद इसी के अंदर होंगे नकली नोट तभी पता चलता है कि उसके अंदर नोट नहीं बल्कि महिला की लाश के पांच टुकड़े मिलते हैं.  इसके आगे क्या होता है जानने के लिए देखें शम्स ताहिर खान की ये रिपोर्ट.
Murder Case Vardaat:  The police come to know that people in the city are running the business of fake notes. After this, the suspicion of the police goes to a person who had a photography shop in the same city. The police reach to raid that person's house and there they find a water tank. When the police thought that maybe there would be fake notes inside it, but they founf five pieces of a woman's dead body inside the water tank. To know what happens next, watch this report of Shams Tahir Khan.