गोपालगंज से विकास कुमार की रिपोर्ट
Video: बीच सड़क में मनचला कर रहा था छेड़छाड़, गंदे इशारे, लड़की की मां ने सरेआम की धुनाई, वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT
14 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 14 2023 7:50 PM)
Bihar Shocking Video: एक छात्रा की मां ने एक हाथ से युवक की पैंट पकड़ी और दूसरे हाथ से टी शर्ट फिर उसे लेकर थाने पहुंची और युवक को पुलिस के हवाले किया।
Bihar Shocking Video: बिहार के गोपालगंज से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है, जहां एक मां बीच सड़क में एक मनचले की जमकर पीटाई कर रही है. दरअसल, यह मनचला स्कूल से आने- जाने वाली छात्राओं से छेड़छाड़ करता था. तभी एक छात्रा की मां ने उसे रंगे हाथ पकड़ा और उसकी जमकर पीटाई की और उसका कॉलर पकड़कर घसीटते हुए पुलिस के हवाले कर दिया.
ADVERTISEMENT
मनचले की बीच सड़क जमकर हुई पिटाई
यह घटना गर थाना क्षेत्र के हजियापुर की है, जहां एक छात्रा की मां ने एक हाथ से युवक की पैंट पकड़ी और दूसरे हाथ से टी शर्ट फिर उसे लेकर थाने पहुंची और युवक को पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने युवक से पुछताछ शुरु कर दी है. बताया जा रहा है कि वह छात्राओं को गंदा इशारा करता और कमेंट्स पास करता था. इस मामले में पुलिस को वीडियों मिल गया है और आगे की जांच शुरु कर दी है.
Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.
ADVERTISEMENT