बिहार से सुजीत सिंह चौहान की रिपोर्ट
Bihar : जेल में दर्द से छटपटाए, फिर बोले टाइट हथकड़ी से नस कट जाएगी; चकमा दे भागे 2 बदमाश, दोनों की रफ्तार के सामने पुलिस हुई फेल
ADVERTISEMENT
20 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 20 2023 5:20 PM)
Bihar News : दोनों बदमाश चाकूबाजी में पकड़े गए थे. दोनों आरोपी भाई हैं. जेल में दर्द से छटपटाने लगे. अस्पताल लाते समय फिर किया ड्रामा. आखिर में भाग निकले.
Bihar Viral Video : आगे बदमाश पीछे-पीछे पुलिस. बिहार से आया ये वीडियो देख आप भी हैरान रह जाएंगे. देखिए कैसे सीसीटीवी कैमरे में पहले एक बदमाश भागा. फिर दूसरा बदमाश. दोनों ने फिल्मी स्टाइल में जेल में जाने के बाद ही ड्रामा शुरू किया. फिर हथकड़ी छुड़ाकर भागने लगे. भागते वक्त दोनों आरोपियों की रफ्तार देख पुलिस भी हैरान रह गई. हालांकि, काफी तलाशी के बाद पुलिस ने एक आरोपी को तो पकड़ लिया लेकिन दूसरा आरोपी उसका भाई नहीं पकड़ा जा सका. दोनों आरोपियों के भागने की कहानी पूरी फिल्मी है. दोनों आरोपी भाइयों में से एक ने जेल में सीने का दर्द बताकर चीखने लगा. तो दूसरा भाई हाइड्रोसील में दर्द बताकर फर्श पर लेटकर छटपटाने लगा. इसके बाद दोनों को पुलिस जब जेल से अस्पताल में ले जाने लगी तो रास्ते में दोनों ने कहा कि उनकी हथकड़ी काफी टाइट है. ऐसे में उनकी नस कट जाएगी और वे मर जाएंगे. अब जैसे ही पुलिस ने हथकड़ी ढीली की तभी दोनों पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. क्या है पूरा मामला. आइए जानते हैं…
ADVERTISEMENT
चाकूबाजी में पकड़े गए थे दो भाई शमशेर व जमशेद
Bihar Viral Video : बिहार में अपराधियों का मनोबल किस तरह से बढ़ा हुआ है, यह किसी से नहीं छिपा है। आए दिन अपराधी पुलिस को निशाना बनाते हैं। कभी पुलिस हिरासत में कैदी की हत्या हो जाती है। तो कभी कैदी हथकड़ी छुड़ाकर आराम से फरार हो जाते हैं। एक बार फिर से कुछ ऐसा ही नवगछिया पुलिस जिला में देखने को मिला है। यहां नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए दो कैदी हथकड़ी खोलकर भाग निकले। भागने वाले दोनों कैदी सगे भाई हैं। उनमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि दूसरे को पुलिस दौड़ाकर भी नहीं पकड़ पाई. नारायणपुर के भवानीपुर ओपी में रविवार की रात मधुरापुर निवासी नवीन भगत के साथ चाकूबाजी के मामले में यहीं के रहनेवाले दोनों भाइयों मोहम्मद शमशेर शाह व मोहम्मद जमशेद शाह को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें सोमवार को नवगछिया कोर्ट भेजा गया था। कोर्ट ने दोनों भाइयों को जेल भेज दिया।
जेल में दोनों भाइयों ने किया गजब ड्रामा
Bihar Viral Video : जेल जाने के बाद शमशेर को सीने में दर्द होने लगा। इधर, जमशेद हाइड्रोसील का दर्द बताकर जेल में छटपटाने लगा। इसपर मेडिकल टीम ने बेहतर इलाज के लिए दोनों को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा। पहले ही कोर्ट से जेल जाने के दौरान दोनों भाइयों ने हथकड़ी टाइट होने से नस कटने की बात कहते हुए इसे ढीला करवा लिया था। जब दोनों को इलाज करने के लिए लाया गया, तभी दोनों मौका देखकर हाथ से हथकड़ी निकाल कर भाग निकले। दोनों को भागता देख साथ में आए डीएपी गार्डन और दरोगा मुलायम यादव द्वारा दोनों को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन शमशेर भाग निकला लेकिन जमशेद को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के सामने गणेश पैथोलॉजी में का घुसा जिसे पुलिस के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया।
मामले को लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा की दोनो आरोपी को गिरफ्तारी उपरांत जेल भेज ले जाया गया था जहां दोनो ने दर्द होने की बात कही, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल से हीं आरोपी हाथ से हथकड़ी निकाल कर भागने लगा, जिसमे से एक आरोपी को खदेड़ का पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया। इसमें दोनो के ऊपर अलग से कांड दर्ज किया गया है और ये भी जांच करवाएंगे किसकी लापरवाही से आरोपी भागने में सफल रहा, जांच के बाद सभी पुलिसकर्मी पर कार्यवाही भी की जायेगी। इस बारे में एसपी नवगछिया सुशांत कुमार सरोज ने कहा है कि आरोपी मोहम्मद जमशेद और मोहम्मद शमशेर दोनो आरोपी को गिरफ्तारी उपरांत जेल भेज ले जाया गया था. जहां दोनों ने दर्द होने
ADVERTISEMENT