"पुलिस को हम अपनी मुट्ठी में रखते हैं, जूते की नोक़ पर है कानून, जहां मर्जी गाड़ी चलाएंगे नहीं है किसी का भी हमको खौफ" कुछ यही हाल है बिहार के इन नेता जी का जिन्होंने सुरक्षा के लिए वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर ऐसे भड़के जैसे गाड़ियों की चेकिंग हमारे देश में सबसे बड़ा क्राईम है और जिसकी सजा पुलिस को तो मिलनी ही चाहिए. इन नेताजी का बस चले तो ऐसा ही हो....पहले आप ये वीडियो देखिए.