Bihar Crime Video: बिहार के गया में झीलगंज पहसी मुहल्ले में डीजे के डांस हो रहा था। लोग पूरे जोश से नाच रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने कारबाइन जैसी गन निकाल ली। जी हां युवक ने देशी थर्नेट निकाली और हर्ष फायरिंग की। इस देशी थर्नेट का वीडियो तेजी से सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।
Video: गया में डीजे डांस और देशी थर्नेट से हर्ष फायरिंग, Video हुआ वायरल
ADVERTISEMENT
19 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 19 2023 6:50 PM)
Bihar Crime Video: पार्टी समारोह में एक युवक डीजे के धुन पर डांस करते हुए देशी थर्नेट और देशी कट्टा से फायरिंग कर रहा है।
कारबाइन जैसी गन निकाल ली
ADVERTISEMENT
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पार्टी समारोह में एक युवक डीजे के धुन पर डांस करते हुए देशी थर्नेट और देशी कट्टा से फायरिंग कर रहा है। जानकारी के अनुसार फायरिंग करने वाला युवक का नाम नंदलाल यादव उर्फ मंटू यादव है और पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है।
देशी थर्नेट और देशी कट्टे से फायरिंग
वहीं सोशल मिडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि सोशल मिडिया के माध्यम से पुलिस को वीडियो की जानकारी मिली है। पुलिस ने संज्ञान लेकर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपी ने कानून का उलंघन किया है उस पर कार्यवाई की जाएगी।
ADVERTISEMENT