Viral Video: सरपंच (Sarpanch Husband Firing) का पति जिसे शायद ये नहीं पता था कि वो कितने लोगों के सामने तमंचा (Tamanche pe Disco) लहरा रहा था. ये वीडियो दीघा थाना क्षेत्र के नकटा दियारा के विमल राय का है. विमल राय स्थानीय सरपंच का पति है. बताया जा रहा है कि विमल राय के खिलाफ कई मामले भी पहले उसे दर्ज है और वो जेल भी जा चुका है.
आजा तुझे भी करादू तमंचे पे डिस्को, सरपंच के पति ने बार डांसर को तमंचे पर भगा भगा कर डांस कराया
ADVERTISEMENT
07 May 2023 (अपडेटेड: May 7 2023 11:12 AM)
Viral Video: शादी में नाच गाने कर रही बार बालाओं के साथ सरपंच के पति ने किया ऐसा काम.
Viral Video:ये वीडियो एक शादी समारोह कार्यक्रम का है जिस दौरान मंच पर नाच गाने का कार्यक्रम चल रहा था और विमल राय ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा जिससे आसपास खड़े लोगों में में हड़कंप मच गया. मंच पर जो महिला डांसर है उनमें भी खलबली मच गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT