Bihar Bank Robbery Video: आरा में बैंक लूटने पहुंचे हथियारबंद लुटेरे, फिर क्या हुआ देखिए Video

19 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 19 2023 5:11 PM)

follow google news

Bihar Bank Robbery Video: बैंक की शाखा में बुधवार की सुबह करीब 11.15 बजे तीन हथियारों से लैस बदमाशों ने धावा बोल दिया। हैरानी की बात ये है कि बदमाशों ने बैंक की शाखा के अंदर घुसते ही ग्राहकों को डरा धमका कर बंधक बना लिया।

Bank Robbery Live Video: आरा में हथियारबंद बदमाश बैंक लूटने के इरादे से बैंक में घुस गए। हाथों में पिस्तौल और रिवाल्वर थे। सभी बदमाशों के नकाबपोश चेहरे थे। दरअसल बाइक सवार तीन की संख्या में नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने बैंक लूटने की कोशिश की थी। 

सुरक्षा गार्ड की सूझबूझ से बैंक लूट की घटना विफल हो गई। पिस्टल में गोली फंसने के बाद बदमाश लूट को अंजाम दिए बगैर भाग खड़े हुए। बैंक लूटने की कोशिश की ये सनसनीखेज वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी है। ये घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की है।

बैंक की शाखा में बुधवार की सुबह करीब 11.15 बजे तीन हथियारों से लैस बदमाशों ने धावा बोल दिया। हैरानी की बात ये है कि बदमाशों ने बैंक की शाखा के अंदर घुसते ही ग्राहकों को डरा धमका कर बंधक बना लिया। बदमाशों ने बैंककर्मियों से मारपीट शुरु कर दी। मैनेजर और चौकीदार को बदमाशों ने धक्का देकर बाहर निकाल दिया। 

लुटेरों नें बैंक मैनेवजर पर पिस्टल से फायर भी किया लेकिन गोली नहीं चली। पिस्टल में गोली फंसने की वजह से दोनों बदमाश भी बैंक से बाहर निकले और मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर  बदमाशों की तलाश में जुटी है। 

    follow google newsfollow whatsapp