जम्मू-कश्मीर में बड़ी साजिश नाकाम, श्रीनगर के लावापोरा इलाके से IED बरामद, सुरक्षा बलों ने किया नष्ट

27 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 27 2023 11:20 AM)

follow google news

Srinagar IED Recovered: श्रीनगर के लावापोरा इलाके में आईई़डी बरामद की गई है।

Srinagar IED Recovered: श्रीनगर के लावापोरा इलाके में आईई़डी बरामद की गई है। श्रीनगर-बारामूला हाईवे के पास ये आईईडी मिला है। गैस सिलेंडर में ये आईईडी फिक्स था। 

सुरक्षाबलों के जवानों ने बड़ी साजिश को नाकाम किया है। सूचना मिलते ही सड़क को ब्लॉक किया गया, उसके बाद आईईडी को डिफ्यूज किया गया। सुबह से ही ये ऑपरेशन जारी है। बाद में हाईवे पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। 
श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर सबसे ज्यादा सेना और सुरक्षाबलों के काफिले गुजरते हैं, क्योंकि जम्मू कश्मीर में एलओसी का अधिकांश इलाका इसी हाइवे के आसपास है।

नोट - ये खबर अपडेट हो रही है। 

    follow google newsfollow whatsapp