प्रयागराज में जिस तरह अतीक अहमद और अशरफ अहमद को पुलिस की पहरेदारी में गोली मारी गई उसके बाद सवालों में घिरी पुलिस के खिलाफ महकमें ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए लापरवाह 17 पुलिसवालों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया।
पुलिस के घेरे में पुलिस की आंखों के सामने और पुलिस के अंदाज में यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को इतने नज़दीक से गोली मारी गई जितने नजदीक तो किसी का भी इन आरोपियों के पास तक पहुँचना भी मुमकिन नहीं था।
ATIQ AND ASHRAF KILLED: अतीक और अशरफ की हत्या के बाद 17 पुलिसवाले सस्पेंड किए गए, यूपी में हाई अलर्ट
ADVERTISEMENT
16 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 16 2023 12:44 AM)
ATIQ AND ASHRAF KILLED: 17 Policemen Suspend: अतीक और अशरफ की हत्या के बाद 17 पुलिसवाले सस्पेंड किए गए। इसके साथ साथ लखनऊ और प्रयागराज में सुरक्षा के मद्देनज़र अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक सीएम आवास की सुरक्षा में बढ़ोतरी कर दी गई।
ADVERTISEMENT
यानी तीन हमलावर उस वक्त अशरफ और अतीक के नज़दीक पहुँचते हैं और उनकी कनपटी पर रखकर गोली मार देते हैं और जिस वक़्त दोनों को गोली मारी जा रही थी पुलिस के सिपाही शायद जान के डर से पीछे हटते भी दिखाई दिए। ये सब कुछ हुआ रात के ठीक 10 बजकर 37 मिनट पर। अतीक और अशरफ को जिस तरह से पुलिस के कमजोर घेरे में
प्रयागराज हत्याकांड के बाद 15 अप्रैल की रात बेहद सनसनीखेज साबित हुई जब उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। अतीक और अशरफ दोनों को ही प्वाइंट ब्लैंक रेंज से पुलिस के घेरे में गोली मारी गई। इस हत्या के लिए 16 राउंड गोली चलाई गई। जिस वक़्त दोनों यानी अशरफ और अतीक को गोली मारी गई उस वक़्त पुलिस का घेरा मौजूद था बावजूद इसके हमलावरों ने पत्रकारों के वेश में आकर बिलकुल नज़दीक के गोली मारी गई।
ADVERTISEMENT