Atiq Ahmed Shot Dead Live: अतीक को मारने वाले ये हैं 3 कातिल, जानिए उनके नाम

15 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 15 2023 11:57 PM)

follow google news

Atiq Ahmed Shot Dead Live: लाइव कैमरे पर अतीक अहमद और भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या, सबकुछ Live Record

Atiq Ahmed Shot Dead Live: लाइव कैमरे पर अतीक अहमद और भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या, सबकुछ Live Record , अतीक अहमद और अशरफ मी़डिया को बयान दे रहे थे जब सामने से उनके सिर में गोली मारी गई. हत्यारे मीडियाकर्मियों के साथ ही खड़े थे और पत्रकार बनकर आए थे. एक हत्यारा पकड़ा गया है. 

तीन हमलावरों के नाम- लवलेश तिवारी, सन्नी और अरुण मौर्य. इन तीनों ने गोली चलाई हैं. पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है. एक स्थानीय पत्रकार ने Crimetak को बताया कि तीनों हत्यारों को पुलिस ने अभी अस्पताल में रखा है. हत्यारे लोकल बताए जा रहे हैं. अतीक और अशरफ से पुरानी दुश्मनी थी. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है.

आरोपी



Atiq Ahmed Shot Dead Live: अतीक अहमद  और  उसके भाई अरशद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रयागराज में मेडिकल के लिए जाते समय दोनों को गोली मारी गई. अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों को रूटिग चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसी दौरान दोनों को गोली मार दी गई. अतीक अहमद और उसके भाई को तीन हमलावरों ने हमला किया. सभी हमलावर मीडियाकर्मी के वेश में वहां मौजूद थे. इसी दौरान हमलावरों ने अचानक गोली तानकर हमला कर दिया. गोली चलाने के बाद हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. फिलहाल तीनों हमलावर पुलिस की गिरफ्त में है.



 

    follow google newsfollow whatsapp