Atiq Ahmed Shot Dead Live: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने के बाद आरोपियों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाए और हाथ उठाकर सरेंडर कर दिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कोर्ट से कस्टडी में मिलते ही अतीक अहमद और अशरफ को मारने का प्लान बनाया गया था. मीडिया चैनल की तरह एक नया माइक अरेंज किया गया. मीडिया कर्मी बनकर लवलेश, सन्नी, अरुण नाम के लोग लगातार मीडिया कवरेज के दौरान साथ घूम रहे थे. शनिवार को मेडिकल के दौरान जैसे ही मीडिया बाइट लेने की कोशिश में थी, तभी फ़ायरिंग की.
तीन हमलावरों के नाम- लवलेश तिवारी, सन्नी और अरुण मौर्य. इन तीनों ने गोली चलाई हैं. पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है. एक स्थानीय पत्रकार ने Crimetak को बताया कि तीनों हत्यारों को पुलिस ने अभी अस्पताल में रखा है. हत्यारे लोकल बताए जा रहे हैं. अतीक और अशरफ से पुरानी दुश्मनी थी. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है.
Atiq Ahmed Shot Dead Live: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने के बाद आरोपियों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाए
ADVERTISEMENT
16 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 16 2023 12:12 AM)
Atiq Ahmed Shot Dead Live: After killing Atiq Ahmed and Ashraf, the accused raised slogans of 'Jai Shri Ram'
ADVERTISEMENT
गोली गलने के बाद अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई. दो दिन पहले अतीक अहमद के बेटे का झांसी में एनकांउटर किया गया था. झांसी में यूपी एटीएस की टीम ने अतीक के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम का एकांउटर किया था. एसटीएफ के दावा किया था कि उनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए थे. इसके दो दिन बाद अब अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
ADVERTISEMENT