Atiq Ahmed Murder: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गोली मारकर जान से मार दिया गया. जिसके बाद कई ऐसे लोग सामने आये है जिनका अतीक से कोई ना कोई नाता था. अब इसमें ये पुलिस अफसर ने बताया कि कैसे अतीक ने धीरे-धीरे पुरे परिवार को माफिया की जिंदगी में काम सिखाया. अतीक ने पहले अशरफ को इस खेल में उतारा और उससे हत्या करवाई. जेल में जाने के बाद अतीक को लगने गला कि इसका वर्चस्प कम हो रहा है तो इसके बाद उसने अपने बेटे को इस गंदे धंधे में उतारा और रंगदारी, किडनेपिंग जैसी चीजे करने लगे. इसके बाद अतीक की पत्नी शाइस्ता भी इस धंधे में उतर आए और आज जो इन सबकी कहनी आप सभी के सामने है.
पुलिस अफसर ने सुनाई अतीक के अतीत की कहानी, पहले भाई को खेल में उतारा फिर बेटों से रंगदारी कराई
ADVERTISEMENT
21 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 21 2023 5:50 PM)
Atiq Ahmed Murder: ये हैं वो पुलिस अफसर जिन्होंने सुनाई अतीक के अतीत की कहानी.
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmed Murder:Atiq Ahmed and his brother Ashraf were shot dead. After which many such people have come forward who had one or the other connection with Atiq. Now in this the Police Officer told how Atiq gradually taught the whole family to work in the life of the mafia. Atiq first brought Ashraf into this game and made him to do murderes. After going to the jail, Atiq felt that his influence was decreasing, so after that he got his sons involved in this dirty business and started doing things like extortion and kidnapping. After this Atiq's wife Shaista also got into this business and today what all of them have to say is in front of all of you.
ADVERTISEMENT