Atiq Ahmed: असद अहमद और गुलाम मोहम्मद के एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस अब गुड्डू मुस्लिम की तलाश में जुट गई है. अब इस पूरी पड़ताल में सतीश पांडे नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. सतीश पर गुड्डू मुस्लिम को छिपाने में मदद करने का आरोप है. पुलिस सतीश पांडेय से पूछताछ कर रही है और इसी बीच सतीश की पत्नी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सतीश की पत्नी आत्महत्या करने की धमकी देती नजर आ रही है.
गुड्डू मुस्लिम पिछले कई दिनों से सीताश पांडेय के घर पर छिपा हुआ था. अब यूपी पुलिस आरोपितों को शरण देने के मामले में सीताश से पूछताछ कर रही है. सतीश को लेकर एसटीएफ की टीमें गुड्डू मुस्लिम के ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. अब सतीश की पत्नी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रार्थना करते हुए कह रही हैं,
जिसने गुड्डू मुस्लिम को अपने घर में छुपा रखा था, अब उसकी पत्नी क्यों कह रही है की वो आत्महत्या कर लेगी?
ADVERTISEMENT
15 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 15 2023 6:42 PM)
असद अहमद और गुलाम मोहम्मद के एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस अब गुड्डू मुस्लिम की तलाश में जुट गई है.
सतीश की पत्नी ने कहा
ADVERTISEMENT
"अब अगर इस मामले को और आगे बढ़ाया गया, बिना किसी कारण के, तो हम आत्महत्या कर लेंगे. क्योंकि हम ऐसे नहीं हैं ... हमें इन लोगों (गुड्डू मुस्लिम) से कोई लेना-देना नहीं है. बहुत सुलझे हुए परिवार से हमारा कोई लेना-देना नहीं है ‘’
सतीश की पत्नी ने सीएम योगी से कहा कि उनके पति को निर्दोष और सच्चा दिखाया जाए. महिला ने कहा कि एक महीने पहले भी मीडिया उसके पास आया था, तब उसने कुछ नहीं बताया था क्योंकि पुलिस अपना काम कर रही थी. आगे उन्होंने कहा,
“अगर हम पुलिस का समर्थन कर रहे हैं, लोगों का समर्थन कर रहे हैं, तो यह आप सभी पर निर्भर है कि आप हमारा समर्थन करें।"
ADVERTISEMENT