Atiq Ahmed: अतीक अहमद और अशरफ को जिस तरह किसी का डर नहीं था उसी तरह तीन नौजवान लड़कों ने उस दोनों की पुरी पुलिस टीम के सामने हत्या कर दी. अब अतीक अहमद (Atiq Ahmed Murder) तो नहीं रहा, लेकिन उसकी दादागीरी और रंगदारी वसूली की कहानी खत्म नहीं हो रही है. उसकी मौत के बाद अब खौफ कम हुआ है तो सबूतों का अंबार लगने लगा है. आजतक को अतीक का एक ऑडियो मिला (Atiq Ahmed Viral Audio) है, जिसमें वो एक नेता को धमका (Atiq Ahmed Extortion Audio) रहा है. ऑडियो उस वक्त का बताया जा रहा है जब वो साबरमती जेल में बंद था.
अब तुझसे लुंगा जबरिया गुंडई से पैसा, सामने आया अतीक का धमकी भरा ऑडियो
ADVERTISEMENT
23 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 23 2023 5:43 PM)
Atiq Ahmed: माफिया अतीक का वायरल हुआ धमकी देते हुए ऑडियो, साबरमती जेल से दे रहा था धमकी.
Atiq Ahmed:The way Atiq Ahmed and Ashraf were not afraid of anyone, in the same way three young boys killed them both in front of the entire police team. Atiq Ahmed Murder is no more, but the story of his bullying and extortion is not ending. After his death, now the fear has reduced, so evidence has started piling up. Aaj Tak has got an audio of Atiq, in which he is threatening a leader. The audio is said to be of the time when he was lodged in Sabarmati Jail.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT