Atiq Ahmed Conviction: राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह शादिक मिया के वजह से नप गया अतीक अहमद!

29 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 28 2023 9:56 PM)

follow google news

Atiq Ahmad News: राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह शादिक मिया ने बताया किस तरह अतीक अहमद के गुर्गे गवाहों पर जानलेवा हमला करते हैं

Atiq Ahmad News: राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह शादिक मिया ने बताया किस तरह अतीक अहमद के गुर्गे गवाहों पर जानलेवा हमला करते हैं. और गवाहों को बयान ना देने के लिए मजबूर करते हैं.  

25 जनवरी 2005 को बसपा विधायक राजू पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस केस में अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ आरोपी है. इस केस में राजू पाल के रिश्तेदार उमेश पाल मुख्य गवाह था. उमेश का 28 फरवरी 2006 को अपहरण हुआ था. इसका आरोप अतीक अहमद और उसके साथियों पर लगा था. इस केस में आज अतीक समेत 3 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.

मेश पाल के अपहरण के 17 साल पुराने केस में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने बाहुबली अतीक अहमद समेत 3 आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई. कोर्ट ने अपहरण के इस मामले में अतीक के अलावा हनीफ, दिनेश पासी को भी दोषी पाया है. कोर्ट ने तीनों पर 1- 1 लाख का जुर्माना भी लगाया. जबकि अतीक के भाई अशरफ समेत 7 को बरी कर दिया गया. 

उमेश पाल 2005 में हुए राजूपाल हत्याकांड में मुख्य गवाह था. कोर्ट का यह फैसला इसलिए काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि उमेश की 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई.  इस मामले में भी अतीक, उसका भाई अशरफ, बेटा असद समेत 9 लोग आरोपी हैं. इससे पहले सोमवार को अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया. उसके भाई अशरफ को बरेली से प्रयागराज लाया गया. इसके अलावा एक अन्य आरोपी फरहान को भी यहीं लाया गया था. 

    follow google newsfollow whatsapp