Atiq Ahmed Case: अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल ट्रांसफर किए जाने के खिलाफ माफिया डॉन अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार 28 मार्च को सुनवाई करेगा. जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी की बेंच इस याचिका पर सुनवाई करेगी. उमेश पाल हत्याकांड के बाद बाहुबली अतीक अहमद को अब अपने एनकाउंटर का खतरा लग रहा है. अतीक ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि उसे यूपी पुलिस के हवाले न किया जाए. अतीक फिलहाल अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है.
अतीक अहमद को सता रहा एनकाउंटर का डर, जेल से निकलते ही अतीक बोला-'कोर्ट के कंधे पर रख कर मुझे मारना चाहते हैं'
ADVERTISEMENT
26 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 26 2023 7:29 PM)
Atiq Ahmed Case: अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल ट्रांसफर किए जाने के खिलाफ माफिया डॉन अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.
यूपी में उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए बाहुबली अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज भेजा जा रहा है. शाम करीब पौने छह बजे अतीक को जेल से लेकर यूपी पुलिस रवाना हो गई. जेल से बाहर आते ही अतीक अहमद ने पहला बयान दिया कि कोर्ट के कंधे पर बंदूक रखकर मुझे मारना चाह रहे हैं.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि यूपी पुलिस की टीम रविवार सुबह ही प्रयागराज कोर्ट का प्रोडक्शन वारंट लेकर साबरमती जेल पहुंची थी। इसके बाद अतीक को यूपी भेजने की तैयारी शुरू हुई. यूपी भेजने से पहले जेल में अतीक अहमद का मेडिकल हुआ और जेल ट्रांसफर की जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी की गई. इसमें करीब 7 घंटे का समय लगा.
ADVERTISEMENT