38 करोड़ की झाड़ू देखी है? इस Video में देखिए 38 करोड़ की अफगान झाड़ू

12 May 2023 (अपडेटेड: May 12 2023 5:03 PM)

follow google news

Shocking Video Smuggling: DRI ने अटारी बॉर्डर पर जब्त की 38 करोड़ की हेरोइन, महिला समेत तीन अफगानियों पर तस्करी का शक है।

Shocking Video Smuggling: डीआरआई ने 5.480 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग से 38.36 करोड़ है। मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान डीआरआई ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारत में हेरोइन की तस्करी के एक नए तौर-तरीकों का ताजा खुलासा किया है। 

झाड़ू में  38.36 करोड़ रुपये मूल्य की 5.480 किलोग्राम हेरोइन 

डीआरआई अधिकारियों ने बताया है कि चेक पोस्ट अटारी, अमृतसर में झाडू की एक खेप ले जा रहे तीन अफगानी नागरिकों को रोका गया। झाड़ू की की जांच की गई तो पता चला कि झाड़ू के अंदर 38.36 करोड़ रुपये मूल्य की 5.480 किलोग्राम हेरोइन भरी हुई थी।  

 

38 करोड़ की झाड़ू

 

डीआरआई अफसरों ने बताया कि जांच के दौरान 40 बैग में झाडू के 4 000 टुकड़ों की खेप पकड़ी गई है। तलाशी लिए जाने पर बैग में हेरोइन को चोरी-छिपे 442 खोखले छोटे टुकड़ों यानि बांस की छड़ियों (3 बैगों में) में भर दिया गया था, ऐसी छड़ियों के सिरों को कृत्रिम रूप से सील कर दिया गया था और ऐसी छड़ियों को आगे छुपाया गया था।

"अफगान ब्रूम्स" की कार्गो खेप 

खुलासा हुआ है कि अफगानिस्तान से "अफगान ब्रूम्स" की कार्गो खेप को एक अफगान नागरिक ने अपनी भारतीय राष्ट्रीय पत्नी के साथ मिलकर नकली भारतीय आईडी के साथ भारत मंगाया था। इस अफगान नागरिक को 2018 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था। बाद में ये जमानत पर बाहर आ गया था। अफगान नागरिक और उसकी पत्नी दोनों को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया था। 

    follow google newsfollow whatsapp