असम में घूमने आयी नेपाल की महिला पर्यटक के साथ बदसलूकी का एक मामला सामने आया है. असम में भीड़ ने उसके साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए. इस बात की जानकारी खुद महिला ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर कर दिया है. महिला का कहना है कि वहां पर मौजूद लोग बस यह जानना चाहते थे कि मैंने लड़कों की तरह कपड़े क्यों पहने हैं सिर्फ छोटे बालों वाली लड़की होने और रात में टहलने के कारण मुझे असम के मरियानी में पड़ोस के कुछ लोगों ने मौखिक और शारीरिक रूप से परेशान किया. पीड़ित महिला का कहना है उन्होंने मेरी शर्ट छीन ली जहां से मेरे आधे ब्रेस्ट दिख रहे थे. उन्होंने मुझ मुझ पर शारीरिक हमला भी किया अपमान इस हद तक बढ़ गया कि मैं उसे रात आत्महत्या के बारे में भी सोचा मुझे नहीं पता कि इनसबमें मेरी गलती कहां है क्या मैं सिर्फ अपनी स्वतंत्रता का प्रयोग करने के लिए इस दर्द से गुजरी हूं मैं बस इस घटना के लिए न्याय मांग करती हूं ताकि समाज में किसी और लड़की के साथ ऐसी घटना ना हो सके.
लड़कों की तरह कपड़े पहने तो शर्ट फाड़ चेक किया लड़की है या लड़का
ADVERTISEMENT
08 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 8 2024 6:05 PM)
असम में घूमने आयी नेपाल की महिला पर्यटक के साथ बदसलूकी का एक मामला सामने आया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT