Asad Ahmed Encounter: ‘मुझे छूटने दो फिर बताता हूँ’, असद का रोल पूछने पर भड़का माफिया अतीक, STF काे दी धमकी

15 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 15 2023 3:47 PM)

follow google news

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के मुख्य आरोपी और माफिया अतीक के बेटे असद अहमद को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया.

Asad Ahmed Encounter: यूपी एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी असद अहमद और उसके शूटर गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया. अपने बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद माफिया डॉन अतीक अहमद फूट-फूटकर रोने लगा था। पुलिस के सामने उसने कहा था कि यह सब मेरी वजह से हुआ है.

 उसने यह भी पूछा था कि बेटे को कहां दफनाया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि अतीक एसटीएफ पर भड़क गया था जब पुलिस ने असद का रोल पूछा। उसने कहा, ‘मारने के बाद रोल क्यों पूछते हो. अगर जिंदा रहा तो इंतकाम लूंगा।’ अतीक ने STF की टीम से कहा, ‘आज गमों का पहाड़ मुझ पर टूटा है। मेरा घर उजड़ गया, बर्बाद हो गया.’

झांसी में अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम का पोस्टमार्टम किया गया गया है. महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने इनका पीएम किया. डॉ. नरेंद्र सेंगर ने बताया कि असद को दो गोलियों से घायल किया गया था, जबकि गुलाम को एक गोली लगी थी। दोनों को पुलिस अस्पताल ले गई थी और मेडिकल परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित किया गया था.

असद ने 12वीं पास किया था और उसने अपनी पढ़ाई प्रयागराज के एक अंग्रेजी स्कूल से की थी. उसके 12वीं में 85% नंबर थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, असद विदेश में अगली पढ़ाई करना चाहता था और इसलिए वह पहले ही अनेक यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए आवेदन कर चुका था.

    follow google newsfollow whatsapp