DRUGS की वजह से हुआ था बैन मगर फिर अपने देश को बनाया वर्ल्ड चैंपियन!| CRIME TAK

06 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 6 2023 10:09 AM)

follow google news

एलेक्स हेल्स इंगलैंड के ओपनर बल्लेबाजों ने अपने सोशल मीडिया के जरिये बड़ा एलान किया

ALEX HALES DRUG CASE- एलेक्स हेल्स इंगलैंड के ओपनर बल्लेबाजों ने अपने सोशल मीडिया के जरिये बड़ा एलान किया.एलेक्स हेल्स ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये बताया कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायमेंट ले रहे है. हेल्स का आखरि गेम साल 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2022 था. साथ ही वे घरेलू क्रिकेट में नॉटिंघमशायर के साथ-साथ फ्रेंचाइजी क्रिकेय खेलना जारी रहेगा.  

मीडिया से बातचीत में उन्होनें बताया की मैने 156 मुकाबले इंगलैंड के लिए खेले है. मेरे लिए ये सोभाग्य की बात है. लेकिन लगता है की अब लाईफ में आगे बड़ने का वक्त आगया है.साथ ही उन्होने कहा की इंगलैंड की टी शर्ट के साथ मैने कुछ उचीतम पलो के साथ काफि उतार चड़ाव भी देखे हैं. बता दे कि साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में हेल्स को इंगलैंड की टिम में शामिल नहीं किया गया था. क्योकि उन्हें ड्रग्स लेने का दोषी पाया गया था. इसके बाद हेल्स लगभग तीन साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट का हिस्सा नहीं थे.

 

 

ALEX HALES DRUG CASE- Alex Hales England's opener batsmen made a big announcement through their social media. Alex Hales told through his Instagram post that he is taking retirement from international cricket. Hales' last game was the T20 World Cup 2022 against Pakistan in the year 2022. Along with this, he will continue to play franchise cricket along with Nottinghamshire in domestic cricket. Talking to the media, he told that I have played 156 matches for England. This is a matter of good fortune for me. But now it seems that the time has come to move forward in life. Along with this, he said that with the England T-shirt, I have seen a lot of ups and downs along with some high moments. Tell that in the ODI World Cup of the year 2019, Hales Was not included in England's team. Because he was found guilty of taking drugs. After this Hales was not a part of international cricket for almost three years.

 

NOTE : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रही Soumya Singh Bais ने लिखी है.

    follow google newsfollow whatsapp