Greater Noida- ग्रेटर नोएडा की दादरी पुलिस ने एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया. युवक पर 5 महिलाओं से फर्जी एमबीबीएस की डिग्री दिखाकर शादी करने का आरोप हैं. साथ ही एमबीबीएस की डिग्री दिखाकर हॉस्पिटल के नाम पर बैंकों से लोन लिया. जिसके बाद एक डॉक्टर से शादी की. बाद में 4 और लड़कियों को जाल में फंसाकर उनसे भी शादी की. हैरानी की बात यह है युवक ने अपनी पांचो बीवियों का नाम पूजा रखा. बता दें की युवक ने अपनी पहली पत्नी की ओरिजिनल डिग्री का इस्तेमाल कर बाकी लड़कियों से शादी की.
5 पूजा का एक पति, Fake डॉक्टर ऐसे हुआ वायरल| CRIME TAK
ADVERTISEMENT
14 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 14 2023 11:20 AM)
युवक पर 5 महिलाओं से फर्जी एमबीबीएस की डिग्री दिखाकर शादी करने का आरोप
ADVERTISEMENT
Greater Noida- Dadri police of Greater Noida arrested a vicious youth. The young man is accused of marrying 5 women by showing fake MBBS degree. Along with showing MBBS degree, took loan from banks in the name of hospital. After which married a doctor. Later, by trapping 4 more girls, he also married them. The surprising thing is that the young man named his five wives as Pooja. Please tell that the young man married the rest of the girls using the original degree of his first wife.
NOTE : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रही Soumya Singh Bais ने लिखी है.
ADVERTISEMENT