सुनने में ये सब बेहद अजीब लगता है कि आखिर किसी इंसानी की वो कौन सी दिमागी हालत होती है जब इतनी मामूली बात पर कोई मौत को गले लगा ले। केवल शर्ट ना पहनने की वजह से कोई अपनी जान दे दी।
पति ने नहीं पहनी फेवरेट शर्ट तो पत्नी ने लगाई फांसी
राजस्थान में हुई एक अजीबोग़रीब वारदात, पति ने पत्नी की फेवरेट शर्ट नहीं पहनी, तो पत्नी ने फ़ासी लगा कर कर ली आत्महत्या, पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, Get more on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
21 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)
राजस्थान के कोटा शहर में आरके पुरम थाना इलाके से ये अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां पर मध्य प्रदेश के मंदसौर का रहने वाला शुभम नौकरी करता था। दो साल पहले ही उसकी शादी अंजली सुमन से हुई थी। वो अपनी पत्नी अंजली और बहन के साथ आवली रेझड़ी इलाके में किराए के मकान में रहता था। कोटा की ही एक कंपनी में वो नौकरी किया करता था। अंजली कोटा के रामचंद्रपुरा की रहने वाली थी। सबकुछ ठीक चल रहा था कि अचानक एक हंसते खेलते परिवार की खुशियों को नजर लग गई।
ADVERTISEMENT
मंगलवार को शुभम ऑफिस जाने के लिए तैयार हुआ तो अंजली ने बड़े चाव से उसे अपनी पसंदीदा शर्ट पहनने को कहा लेकिन शुभम ने इंकार कर दिया। अंजली उससे नई शर्ट सिलवाने के लिए भी कह रही थी लेकिन शुभम इंकार कर रहा था। बस इसी बात को लेकर पति-पत्नी में बहस हो गई और ये बहस इतनी ज्यादा बढ़ी कि शुभम बिना नाश्ता किए ही घर से निकल गया।
वो जब दफ्तर पहुंचा तो पत्नी अंजली ने शुभम को फोन किया। शुभम ने अंजली को कहा कि वो घर लौटने के बाद उससे बात करेगा इस वक्त ऑफिस में कुछ काम कर रहा है। जिस पर अंजली ने कहा कि उससे शुभम से बात ही नहीं करनी। इसके करीब आधे घंटे बाद शुभम के फोन की घंटी बजी। पड़ोसी ने फोन कर बताया कि अंजली ने फांसी लगा ली है।
घटना के बारे में सुनकर शुभम दौड़ा हुआ घर पहुंचा, तब तक पुलिस को भी इत्तिला दी जा चुकी थी।मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार कर रही है दूसरी ओर अंजली के परिवार ने शुभम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
हालात किसी भी तरह के हो खुदकुशी करना उपाय नहीं होता है। ऐसी मामूली बातों पर खुदकुशी करना वाकई समाज के बदलते चेहरे का रंग दिखाता है। ऐसे भी लोग है जो तमाम परेशानियां झेलने के बावजूद अपने जीवन को नहीं दिशा दे रहे हैं।
ADVERTISEMENT