बीवी से अनबन ने 10वीं पास फोन मैकेनिक को बना दिया गैंगस्टर; सुखदेव सिंह हत्याकांड के मास्टरमाइंड रोहित गोदारा की कुंडली

Gangster Rohit Godara : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने वाले रोहित गोदारा की कहानी. 10वीं पास. फोन मैकेनिक. बीवी से लड़ाई और दहेज उत्पीड़न में जेल गया. फिर गैंगस्टर बनकर लौटा.

Gangster Rohit Godara mastermind in Sukhdev singh murder

Gangster Rohit Godara mastermind in Sukhdev singh murder

07 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 7 2023 6:35 PM)

follow google news

कुलदीप सिंह चरन की रिपोर्ट

Who is Rohit Godara : करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Murder) की हत्या में बीकानेर से एक बड़ा नाम सामने आ रहा है रोहित गोदारा उर्फ रोहित स्वामी. रोहित गोदारा ने कक्षा दसवीं तक की पढ़ाई की है. उसके बाद उसने मोबाइल की शॉप भी की. लूणकरणसर और बीकानेर में जब उसकी शादी हो गई तो उसके बाद उसके पत्नी से अनबन होने लगी. रोहित गोदारा के ससुरालवालों ने उस पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज किया और वह पहली बार जेल गया. उसके बाद में वह धीरे-धीरे गुठली गैंग, मोनू गैंग और लॉरेंस गैंग के संपर्क में आया. इस तरह जिंदगी में एक मोबाइल मैकेनिक का काम करने वाला रोहित गोदारा बड़ा गैंगस्टर बन गया. जेल में जाकर इन बड़े गैंगस्टर लोगों से उसका मेल-मिलाप होने लगा. इसके बाद उसने अलग से अपनी गैंग बना और आज विदेश में बैठकर बड़ी-बड़ी साजिशों को अपने गुर्गों के द्वारा अंजाम दे रहा है.

Gangster Rohit Godara photos

सिंद्धू मूसेवाला, राजू ठेहट मर्डर कांड में भी आ चुका है नाम

Rohit Godara : आपको बता दें कि रोहित गोदारा के तार पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और राजू ठेहट की हत्या मामले में भी जुड़े मिले थे. अभी तक इस पर 22 मुकदमे दर्ज हैं. एसपी तेजस्विनी का कहना है कि रोहित गोदारा के गांव पहुंचकर और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है.  रोहित गोदारा मूलत बीकानेर जिले के लूणकरणसर तहसील के कपूरीसर गांव का रहने वाला है. पुलिस ने पिछले तीन दिनों में 81 से ज्यादा रोहित गोदारा से जुड़े लोगों से पूछताछ की. जिसमें सबसे ज्यादा पूछताछ बीकानेर के मुक्ता प्रसाद थाने, सदर थाना और लूणकरणसर थाने में की गई. लेकिन किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. केवल डिटेन करके छोड़ दिया गया है.
 

रोहित गोदारा के घर के आसपास जांच करती हुई पुलिस


 

    follow google newsfollow whatsapp