ये हथियार क्या काम के है ? क्यों अमेरिका छोड़ कर गया हथियार ?

America ने काबुल एयरपोर्ट से जाते वक़्त 72 एयरक्राफ्ट और 27 mulitpuropse vehicle छोड़े, सेना के मुताबिक छोड़े गए हथियार इस्तेमाल के लायक नहीं, Read more crime news in Hindi and crime stories on CrimeTak

CrimeTak

31 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

अमेरिका का मिशन अफगानिस्तान पूरा हो गया। हालांकि उसे इसकी भारी कीमत भी चुकानी पड़ी। उसके कई सैनिक इन 20 सालों में मारे गए। अमेरिकी सेना के आखिरी विमान ने सोमवार देर रात को काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी। इसी के साथ अफगानिस्तान में अमेरिका (America) की 20 साल की मौजूदगी का अंत हो गया। तालिबान ने जब अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा किया और अफगान आर्मी को मात दी, तब उसके हाथ में कई बड़े हथियार लग गए थे। हालांकि, कई आधुनिक और अहम हथियार अमेरिकी सेना के कब्ज़े में ही थे। अब जब अमेरिकी सेना अफगानिस्तान छोड़ चुकी है, तब अमेरिकी सेना के कब्जे में जो हथियार थे, क्या उनपर तालिबान (Taliban) का कब्जा होगा। ये अहम सवाल है, अमेरिकी रक्षा विभाग द्वारा इसका जवाब भी दिया गया है।

कौन कौन से हथियार छोड़ कर आया है अमेरिका ?

रॉकेट-आर्टिलरी-मोर्टार

काबुल एयरपोर्ट में पड़े है हथियार

यूएस सेंट्रल कमांड के कमांड जनरल किनिथ मैकेंजी के मुताबिक, अमेरिकी सेना को एयरपोर्ट पर कुछ हथियार छोड़कर आने पड़े हैं। इनमें काउंटर रॉकेट, आर्टिलरी, मोर्टार (C-RAM) मिसाइल डिफेंस सिस्टम आदि शामिल हैं, जो एयरपोर्ट पर ही मौजूद थे। सोमवार को जब काबुल एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमला हुआ, तब इसी डिफेंस सिस्टम की मदद से उसे नाकाम किया गया था। इन हथियारों के अलावा करीब 70 MRAP व्हीकल भी काबुल एयरपोर्ट पर हैं, 72 एयरक्राफ्ट और 27 मल्टी परपज़ व्हीकल भी काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिका छोड़कर आया है।

क्या हथियार, वाहन और एयरक्राफ्ट सब बेकार ?

क्यों अमेरिका ये हथियार लेकर नहीं गया ?

अमेरिकी सेना के मुताबिक, वो जो भी हथियार काबुल एयरपोर्ट पर छोड़कर आए हैं, उन्हें कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता है। हम उन्हें ऐसा करके आए हैं कि वह एक लंबी प्रक्रिया, लंबे वक्त की मेहनत के बाद ही दोबारा काम कर सकेंगे। एक तरह से अब उन्हें कभी इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा जिन वाहनों को अमेरिका छोड़कर आया है, उनका इस्तेमाल करना भी मुश्किल होगा। हालांकि, अमेरिका द्वारा उन 73 एयरक्राफ्ट की जानकारी नहीं दी गई है जो वह काबुल एयरपोर्ट पर छोड़कर आया है। अमेरिकी सेना ने सिर्फ इतना ही कहा है कि जो एयरक्राफ्ट हम छोड़कर आए हैं, वह अब इस्तेमाल नहीं किए जा सकेंगे।

    follow google newsfollow whatsapp