गुनाह कोई करे और सज़ा किसी और को मिले, क्या ये सही है? लेकिन कहते हैं ना कि जुर्म की दुनिया में कुछ भी मुमकिन है। पश्चिम बंगाल के चुंचुड़ा में महज़ सात साल के एक बच्चे को उसी की मां के जुर्म की सज़ा भोगनी पड़ी। और उस मासूम का जुर्म सिर्फ़ ये था कि उसने अपनी मां को उस हालत में देख लिया था, जिस हाल में शायद उसे नहीं देखना चाहिए था। पुलिस ने इस सिलसिले में उसकी मां समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
अगर मासूम 'वो सब' नहीं देखता, तो उसकी जान नहीं जाती!
west bengal murder mystery of 7 years old boy why mother killed him crime news
ADVERTISEMENT
29 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
शबनम बीवी एक जूट मिल में काम करती थी और उसका अपने ही मोहल्ले में रहनेवाले एक नौजवान राजू अंसारी के साथ अफ़ेयर था। वैसे तो दोनों के बीच ये रिश्ता बहुत पुराना था और शबनम के शादीशुदा होने के बावजूद ये सबकुछ बदस्तूर जारी था।
ADVERTISEMENT
लेकिन एक रोज़ शबनम के सात साल के बेटे रमज़ान ने अपनी मां को उसके आशिक़ राजू के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। मां ने तब तो अपने बच्चे को बहला लिया, लेकिन फिर उसे ये डर सताने लगा कि कहीं रमज़ान उनके रिश्तों की बात ज़माने में आम ना कर दे और बस इसी एक डर ने शबनम और राजू से वो गुनाह करवा दिया, जिसके बारे में सोचना भी नामुमकिन है।
और मासूम अचानक हुआ लापता
ये मामला सामने आया मासूम रमज़ान की रहस्यमयी गुमशुदगी के बाद। एक रोज़ रमज़ान अपने घर से अचानक ही कहीं गायब हो गया। घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और इसी सिलसिले में उसे पता चला कि उसकी मां शबनम का मोहल्ले के ही एक लड़के से अफेयर भी है।
इसके बाद शबनम तो पुलिस की रडार पर आ चुकी थी लेकिन पुलिस तफ्तीश में आगे बढ़ने से पहले उस लड़के के बारे में पता कर लेना चाहती थी, जिससे शबनम के रिश्ते थे। लेकिन पुलिस का शक तब यकीन में बदल गया जब उसे पता चला कि मासूम रमज़ान की गुमशुदगी के साथ ही शबनम का आशिक राजू अंसारी भी गायब है। पुलिस को अब लगने लगा कि उसकी तफ्तीश बिल्कुल सही दिशा में बढ़ रही है।
गला दबा ली थी जान
थोड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने सांकराईल इलाक़े से राजू अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। पहले तो वो पुलिस को कहानियां सुनाता रहा, लेकिन बाद में उसने मान किया कि रमज़ान की गुमशुदगी के पीछे उसी का हाथ है और अब वो मासूम इस दुनिया में नहीं है। असल में राजू पहले ही रमज़ान की जान ले चुका था।
हुआ यूं कि रमज़ान ने जिस रोज़ शबनम और राजू को आपत्तिजनक हालत में देखा, उसके बाद ही दोनों ने रमज़ान की जान लेने का फैसला कर लिया था। इसके बाद एक रोज़ राजू ने रमज़ान को अपने साथ घुमाने ले चलने का झांसा दिया और साइकिल में बिठा कर एक सुनसान जगह पर ले गया और फिर मौका मिलते ही गला दबा कर उसकी जान ले ली और लाश जंगल में फेंक कर वापस लौट आया।
लेकिन जब उसे पता चला कि रमज़ान की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है, राजू के हाथ पांव फूल गए और वो बचने के लिए वहां से भाग निकला। लेकिन कहते हैं ना कि क़ानून के हाथ बड़े लंबे होते हैं। पुलिस ने राजू मियां के साथ-साथ रमज़ान की मां शबनम को भी आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया और राजू की निशानदेही पर जंगल से रमज़ान की सड़ी-गली लाश बरामद कर ली।
ADVERTISEMENT