Murder Mystery : इस महिला का पति विदेश में नौकरी करने के बाद हमेशा के लिए इंडिया में अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता था. लेकिन यही बात बीवी को नागवार गुजरी. क्योंकि पति जब विदेश में था तो इसका अपने चचेरे भाई से ही अफेयर हो गया. अब दोनों ने मिलकर पहले महिला के पति की हत्या कर दी और फिर इसे दवाई के रिएक्शन से मौत होने का दावा कर दिया. हालांकि, शक की वजह से पुलिस ने जांच की तो मर्डर का खुलासा हुआ. अब पुलिस ने मरने वाले शख्स की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
विदेश से लौटा पति तो बीवी ने प्रेमी संग रच डाली खौफनाक साजिश, हत्या कर कह दिया दवाई के रिएक्शन से हुई मौत, ऐसे खुला राज
wife killed husband : पति विदेश से लौटा फिर नहीं छोड़ना चाहता था इंडिया, तो बीवी ने प्रेमी संग मिल करा दिया मर्डर.
ADVERTISEMENT
crime news
09 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 9 2023 9:45 PM)
उधमसिंह नगर का ये मामला, दवा खाने से मौत का दावा
ADVERTISEMENT
Crime News : मर्डर का ये अजीब मामला उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर का है. यहां 4 अगस्त की रात में अचानक अहमद हसन नामक शख्स की घर में ही मौत हो गई थी. अहमद हसन की पत्नी भी उस समय कमरे में थी. पत्नी का नाम रूबीना है. उसने अहमद के चचेरे भाई और परिवारवालों को बताया कि रात में उनकी तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने कोई एक दवा खा ली. उस दवा खाने के बाद ही उनकी तबीयत और बिगड़ने लगी और फिर मौत हो गई. उसे समझ में नहीं आया कि आखिर क्या करे.
ये सबकुछ इतने कम समय में हुआ वो कुछ कर नहीं पाई. अब इन बातों पर अहमद हसन के चचेरे भाई को कुछ शक हुआ. इसके बाद पुलिस में शिकायत की और पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया तब पता चला कि अहमद हसन की मौत किसी दवा के रिएक्शन से नहीं बल्कि दम घुटने से हुई है. इसके बाद जांच करने पर खुलासा हुआ कि अहमद हसन की हत्या की हुई है. इस मर्डर को भी उसकी बीवी ने अंजाम दिया है. इस साजिश में महिला का प्रेमी शामिल था. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
चचेरे भाई से चल रहा था प्रेम प्रसंग, ऐसे किया था मर्डर
उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि इस मर्डर की साजिश में रुबीना और उसके प्रेमी चचेरा भाई दानिश को गिरफ्तार कर लिया गया है. असल में 2 साल पहले अहमद हसन कमाने के सिलसिले में विदेश में बहरीन चले गए थे. उसी दौरान पत्नी अकेले थी. वो मायके में रह रही थी. इसी समय पत्नी का अपने ही रिश्ते के चचेरे भाई दानिश से अफेयर हो गया. इन्हें लगता था कि अहमद हसन तो अगर विदेश से लौटे भी तो दोबारा चले जाएंगे. लेकिन 8 महीने पहले जब अहमद हसन इंडिया लौटे तो फिर विदेश जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद पत्नी के मायके में ही एक घर बनवाया और फिर एक मेडिकल स्टोर भी खोल लिया. अब वो यही रहना चाहते थे.
उधर, पत्नी इस बात से बेहद परेशान हो गई. वो चाहती थी कि वो किसी तरह विदेश चले जाते तो वो अपने प्रेमी के साथ रहती. इसलिए साजिश के तहत दोनों ने मिलकर हत्या और प्रॉपर्टी हड़पने का प्लान बनाया. इसके साथ ही ये भी सोचा कि अगर अहमद हसन की मौत को सामान्य किसी बीमारी से होने का नाटक किया तो बेहद आसानी होगी. लेकिन इनकी साजिश फेल हो गई.
ADVERTISEMENT