हलद्वानी से राहुल सिंह दरम्वाल की रिपोर्ट
प्यार, करीबी संबंध और ब्लैकमेलिंग के बाद उस लड़की ने सांप से डसवाकर किया प्रेमी का मर्डर, सपेरा गिरफ्तार
snake beaten murder : सांप से कटवा कर व्यापारी का मर्डर. हलद्वानी में अजीब मर्डर मिस्ट्री.
ADVERTISEMENT
crime news
18 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 18 2023 10:30 PM)
Haldwani Murder Mystery : उत्तराखंड के हलद्वानी में एक शख्स की सांप से डसवाकर (Snake Bite murder) मर्डर को अंजाम को दिया गया. सांप से डंसवाकर हलद्वानी में मर्डर का ये पहली बार मामला सामने आया है. इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के पीछे प्यार, धोखा और ब्लैकमेलिंग की कहानी है. जिसे एक लड़की ने अंजाम दिया. युवक की हत्या के लिए उसने एक सपेरे से मुलाकात की. फिर उसी सपेरे से जहरीले सांप के जरिए मर्डर करा दिया. युवक का शव 15 जुलाई को कार में मिला था. 18 जुलाई को पुलिस ने इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया.
ADVERTISEMENT
मरने वाले युवक की पहचान अंकित चौहान के रूप में हुई. वो हलद्वानी के व्यापारी थे. हल्द्वानी तीन पानी चौराहे के पास 15 जुलाई को एक कार में इनकी लाश मिली थी. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि राज्य के अंदर पहला इस तरह का मर्डर केस है, जिसमें सांप से कटवा कर किसी की हत्या करवाई गई है.
प्रेमिका रही माही है हत्या की मास्टरमाइंड, कुल 5 आरोपी, सपेरा अरेस्ट
murder With Snake : एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि इस हत्याकांड में एक महिला समेत 5 लोग शामिल हैं. महिला का नाम डॉली उर्फ माही है, जिसने पूरे हत्याकांड की साजिश रची थी, अंकित के पैर में सांप से कटवा कर हत्या को अंजाम दिया गया. इसमें एक सपेरे का इस्तेमाल किया गया. वो अपने साथ सांप लेकर आया और अंकित के पैर में सांप से कटवा दिया. पुलिस ने सपेरे रामनाथ को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मास्टरमाइंड महिला माही समेत चार लोग फरार चल रहे हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
अंकित और माही रिलेशन में थे, ब्लैकमेल की भी है कहानी
Haldwani Case : एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि मृतक अंकित चौहान का माही के साथ संबंध भी था और माही लंबे समय से अंकित को ब्लैकमेल करके मोटी रकम भी ऐठ रही थी. माही बाद में अंकित से अपना पीछा छुड़ाना चाहती थी लेकिन अंकित लगातार माही से मिल रहा था. ऐसे में माही ने अंकित को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया और बाद में उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस बाकी अन्य लोगों की धरपकड़ के लिए जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT