Viral Video: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के मशहूर श्रीराम कॉलेज में बुर्का पहनकर लड़कियों के कैटवॉक करने पर विवाद हो गया. जमीयत उलेमा ने बुर्के में कैटवॉक का कड़ा विरोध किया है. जमीयत उलेमा के जिला संयोजक ने इसे पूरी तरह से गलत और मुसलमानों की भावनाओं को भड़काने वाला बताया है. जमीयत उलेमा ने साफ किया कि बुर्का किसी फैशन शो का हिस्सा नहीं है. श्रीराम कॉलेज में बुर्का पहनकर लड़कियों के कैटवॉक करने का मामला सामने आया है और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
श्रीराम कॉलेज में बुर्के में लड़कियों का कैटवॉक, श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज पर भड़का जमीयत उलेमा
Viral Video: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के मशहूर श्रीराम कॉलेज में बुर्का पहनकर लड़कियों के कैटवॉक करने पर विवाद हो गया
ADVERTISEMENT
Crime Tak
27 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 27 2023 8:25 PM)
फैशन शो की थीम थी "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ"
ADVERTISEMENT
दरअसल, यूपी के मुजफ्फरनगर में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में आयोजित तीन दिवसीय फैशन स्प्लैश 2023 में रविवार शाम मॉडल्स और छात्राओं ने रैंप पर कैट वॉक किया. वैसे तो कार्यक्रम की थीम 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' थी, लेकिन जब हिजाब पहनकर लड़कियों ने रैंप पर कैटवॉक कर दर्शकों का अभिवादन किया तो पूरी थीम के मायने ही बदल गए। एक नहीं बल्कि कई लड़कियों ने बुर्के में कैटवॉक किया. इसका वीडियो सामने आते ही बुर्के की इस कैटवॉक पर जंग छिड़ गई.
जमीयत उलेमा ने दी चेतावनी
एक तरफ बुर्के में कैटवॉक करने वाली लड़कियां इसे क्रिएटिव और अलग एक्टिविटी बता रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ जमीयत उलेमा ने हिजाब में कैटवॉक करने का कड़ा विरोध करते हुए इसे पूरी तरह से गलत बताया है. जमीयत उलेमा के जिला संयोजक मौलाना मुकर्रम काजमी ने बुर्के में कैटवॉक को मुस्लिमों की भावनाएं भड़काने वाला बताते हुए कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने भविष्य में ऐसे कार्यक्रम आयोजित न करने की चेतावनी भी दी है. साथ ही यह भी साफ किया गया है कि बुर्का किसी फैशन शो का हिस्सा नहीं है, बल्कि बुर्का मुसलमानों के बीच पर्दे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चीज है.
ADVERTISEMENT