एक 'झूठी कहानी' ने करा दिया क़त्ल! भगवान ऐसा दग़ाबाज़ दोस्त किसी को ना दे..

uttar pradesh meerut murder news friends accused crime news

CrimeTak

17 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

पहले दोनों अच्छे दोस्त हुआ करते थे। फिर दोस्ती के बीच में उधार आया। फिर उधार के बाद थप्पड़ा। और तब थप्पड़ के बाद क़त्ल। लेकिन क़त्ल की इस कहानी में साज़िश ऐसी थी कि जब मामले का खुलासा हुआ, तो ख़ुद पुलिसवाले भी हैरान रह गए।

वाकया यूपी के मेरठ का है। हुआ यूं कि हिमांशु ने अपने दोस्त अंकित को कभी मुसीबत में 35 हज़ार रुपये उधार दिए थे। लेकिन अंकित ये रुपये नहीं लौटा रहा था। जब हिमांशु मांगते-मांगते थक गया, तो उसने दोस्ती का लिहाज़ छोड़ एक रोज़ अंकित को दो-चार थप्पड़ रसीद कर डाले। थप्पड़ की चोट और अपमान की आग में झुलसते अंकित अब सीधे हिमांशु के क़त्ल की साज़िश रचने लगा। लेकिन ये साज़िश बड़ी अजीब थी।

झूठी कहानी के बहाने बनाई साज़िश

अंकित सीधे अपने एक दूसरे दोस्त विराट के पास पहुंचा। उसने हिमांशु के बारे में विराट को एक झूठी कहानी सुनाई। अंकित ने विराट से कहा कि हिमांशु उसे अगवा कर उसके घरवालों से 10 लाख रुपये की फिरौती वसूलने की भयानक साज़िश रच रहा है।

इसलिए उसे सावधान रहना चाहिए। बस इस झूठ ने विराट का मन खट्टा कर दिया। अब विराट भी हिमांशु को लेकर नफ़रत की आग झुलसने लगा। और तब अंकित और विराट ने मिलकर हिमांशु को ठिकाने लगाने की तैयारी की।

समोसा और कोल्ड ड्रिंक्स की पार्टी में किया क़त्ल

दोनों ने 26 जुलाई को अपने कुछ और दोस्तों के साथ हिमांशु को एक खास जगह पर बुलाया। यहां समोसा और कोल्ड ड्रिंक्स की पार्टी हुई। और तब सभी दोस्तों ने मिल कर हिमांशु को ताबड़तोड़ चाकू मारे और उसे मौत के घाट उतार दिया। क़त्ल के बाद दोस्तों के इस गैंग ने हिमांशु की लाश सरूरपुर के एक नाले में फेंक दी और उसकी बुलेट मोटरसाइकिल लेकर फ़रार हो गए।

लेकिन जब पुलिस को हिमांशु की लाश मिली और उसने मामले की छानबीन शुरू हुई, तो कड़ी दर कड़ी जुड़ती चली गई। पुलिस ने दोस्ती, दुश्मनी और रुपये-पैसे के एंगल को खंगाला तो पहला नाम अंकित का ही सामने आया और फिर धीरे-धीरे पूरी साज़िश का खुलासा हो गया। इन शॉर्ट.. उधार और थप्पड़ के बाद क़त्ल तो हुआ, लेकिन क़त्ल की साज़िश एक ‘झूठी कहानी’ की बुनियाद पर रची गई।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp