American report on terrorism: अमेरिकी रिपोर्ट में आईएसआईएस के लड़ाकों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) में अबतक 66 भारतीय मूल के लड़ाकों के होने की ताजा जानकारी मिली है. यह दावा अमेरिकी विदेश मंत्रालय (American Foreign ministry) ने आतंकवाद (Terrorism) पर जारी नई रिपोर्ट में किया है. इसके साथ ही रिपोर्ट में एनआईए सहित भारत के आतंकवाद रोधी एजेंसियों की सक्रियता से अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय आतंकवादी ताकतों को पता लगाने और उन्हें रोकने के लिए सराहना की है.
आतंकी संगठन ISIS में भारतीय मूल के 66 आतंकी, अमेरिका की इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा
US report on terrorism: आतंकी संगठन ISIS में भारतीय मूल के 66 आतंकी, अमेरिका की इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा
ADVERTISEMENT
18 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट में कहा गया- एनआईए ने इस्लामिक स्टेट से जुड़े 34 मामलों की जांच की और 160 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें सितंबर महीने में केरल और पश्चिम बंगाल से अलकायदा से जुड़े 10 सदस्य शामिल हैं
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बृहस्पतिवार को आतंकवाद पर देशों की रिपोर्ट 2020 जारी किया. ब्लिंकन ने कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र (UN) सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव यूएनएससीआर 2309 को और हवाई अड्डों (Airports) पर सामान की अनिवार्य ‘डुअल स्क्रीन एक्स रे' से जांच करने के लिए अमेरिका से गठबंधन कर रहा है
अमेरिका की ओर से जारी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नवंबर तक इस्लामिक स्टेट से भारतीय मूल के 66 लड़ाकों के जुड़ने की जानकारी मिली है. इसके अनुसार कोई विदेशी आतंकवादी लड़ाका (एफटीएफ) वर्ष 2020 के दौरान भारत नहीं लौटा.
भारत-अमेरिका सहयोग को रेखांकित करते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका भारत सरकार के साथ रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाना जारी रखेगा, जिसमें द्विपक्षीय संबंधों के जरिये जैसे 17वें आतंकवाद रोधी संयुक्त कार्यबल, अक्टूबर में तीसरा ‘टू प्लस टू’ मंत्री स्तरीय वार्ता शामिल है
पाकिस्तान से भारत को निशाना बना रहे आतंकी
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत को निशाना बना रहे आतंकवादी समूहों ने पाकिस्तानी सरजमीं से अपनी गतिविधियों को अंजाम देना जारी रखा है। पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद संस्थापक और संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी मसूद अजहर तथा 2008 मुंबई हमले के प्रोजेक्ट मैनेजर साजिद मीर समेत अन्य आतंकवादियों के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं की है।
ADVERTISEMENT