UP News: सहारनपुर जिले में सेल्फी लेते समय 24 वर्षीय युवक की पुल से गिरकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है. मृतक युवक की दो साल पहले शादी हुई थी.
जान पर भारी पड़ा सेल्फी लेने का जुनून, ब्रिज से 70 फीट नीचे गिरा युवक...दर्दनाक मौत, 2 साल पहले हुई थी शादी
सहारनपुर जिले के नागल थाना क्षेत्र में सेल्फी फोटो लेते समय 24 वर्षीय एक युवक की पुल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
ADVERTISEMENT
Crime Tak
17 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 17 2023 1:20 PM)
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि जिले के चिलकाना थानाक्षेत्र के औरंगजेबपुर गांव का 24 वर्षीय मुजीम मुबारिकपुर में अपने मामा की बेटियों की शादी में शामिल होने आया था.
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि शाम को वह अपने मौसेरे भाई नासिर के साथ राजमार्ग पर आ गया और पुल पर खडे होकर मोबाइल से सेल्फी फोटो लेने लगा तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सीधा पुल से नीचे आ गिरा जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जैन ने बताया कि पुलिस ने पंचनामा के बाद उसका शव परिजनों को दे दिया। पुलिस के अनुसार परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही से इंकार कर दिया
ADVERTISEMENT