UP Saharanpur Crime : यूपी के सहारनपुर जिले में छेड़छाड़ का आरोप लगाकर एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. 12वीं के छात्र की लाठी डंडे और सरिया से उस समय पिटाई की गई जब वो जिम गया था. जिम में आकर ही कुछ लड़के उसे बाहर बुलाकर खेत में ले गए और फिर जमकर पिटाई शुरू कर दी. जिससे वो छात्र बुरी तरह से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. क्या है छात्र की हत्या का पूरा मामला. आइए जानते हैं.
भतीजी को फोन पर परेशान करता था इसलिए जिम से बुलाकर 12वीं के छात्र की बेरहमी से पीटकर हत्या
Murder News : सहारनपुर जिले में जिम में गए 12 वीं कक्षा के छात्र को कुछ युवकों ने पीटकर मर्डर कर दिया.
ADVERTISEMENT
murder News
28 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 28 2023 8:00 PM)
26 अगस्त की घटना, 5 पर मामला दर्ज
ADVERTISEMENT
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, सहारनपुर में जिम में गए 12 वीं कक्षा के छात्र को कुछ युवकों ने लाठी- डंडों और सरियों से पीटकर घायल कर दिया और बाद में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। मामला लड़की से छेड़छाड़ का बताया जा रहा है। मृतक के पिता विनोद कुमार ने पांच युवकों के विरुद्ध हत्या की तहरीर दी थी जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने सोमवार को बताया कि सहसपुर जट्ट गांव का 19 वर्षीय अजय कुमार 26 अगस्त को अपने दोस्त शोएब के साथ जिम में गया था जहां से उसे कुछ युवक बुलाकर एक खेत में ले गये। जैन के अनुसार उन युवकों ने पीट-पीटकर अजय को घायल कर दिया ।
मेरी भतीजी को फोन पर परेशान कर रहा था छात्र : आरोपी
murder News : एसपी ग्रामीण ने बताया कि घायल अजय काफी देर तक खेत पर पड़ा रहा और जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो वे उसे जिला चिकित्सालय ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया । जैन ने बताया कि मृतक अजय के पिता ने अपने पुत्र की हत्या करने एवं पुत्र के साथी शोएब को जान से मारने की धमकी देने वाले अजय,विशाल,सूरज,शेखर और तनवीर को नामजद किया था । उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले मे कार्यवाही करते हुए रविवार रात ही अजय और विशाल को गिरफ्तार कर लिया और इनकी निशानदेही पर हत्या मे प्रयुक्त रक्तरंजित डंडेबरामद किये थे। पुलिस अन्य तीन नामजदो की तलाश कर रही है। जैन ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी अजय ने बताया कि अजय उसकी भतीजी को करीब डेढ साल से फोन करके परेशान कर रहा था तथा उसकी बहन को भी आते-जाते समय रास्ते में परेशान करता था, इसी कारण उनलोगों ने उसकी पिटाई की थी ।
ADVERTISEMENT