UP Crime: नोएडा में तीन लोगों ने आत्महत्या की, मानसिक तनाव और आर्थिक कमजोरी बने वजह

Noida News: पुलिस ने बताया की तीनों की पहचान अजय ऊर्फ मागली (22), किशन (26) और विजय (55) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि तीनों नोएडा के अलग अलग इलाकों के रहने वाले थे ।

CrimeTak

02 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)

follow google news

Noida Crime: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) इलाके में तीन लोगों ने अलग-अलग कारणों से आत्महत्या (Suicide) कर ली। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया की तीनों की पहचान अजय ऊर्फ मागली (22), किशन (26) और विजय (55) के रूप में की गयी है।

पुलिस अफसरों ने बताया कि कि तीनों नोएडा के अलग अलग इलाकों के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि हल्दीराम कंपनी में चालक के तौर पर काम करने वाले अजय ने आज सुबह अज्ञात कारणों से कंपनी के पास एक पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि परथला गांव में रहने वाले किशन ने मानसिक तनाव के चलते जबकि साईं कॉलोनी में रहने वाले विजय ने आर्थिक परेशानी के कारण यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी मामलों की पड़ताल कर रही है।

    follow google newsfollow whatsapp