UP Crime News: नोएडा की थाना सेक्टर 39 पुलिस (Police) को 1 जनवरी को दोपहर डेढ़ बजे सूचना मिली कि गार्डेनिया ग्लोरी (Gardenia Glory) सोसाईटी सैक्टर-46 में दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीचर बिल्डिंग के कूद गई है। दोपहर अचानक गार्ड्स ने जोर से गिरने की आवाज सुनी। गार्ड जैसे ही ने टावर A-2 के नीचे पहुंचे वहां महिला टीचर लहूलुहान हालत में पड़ी थी।
UP Crime: नोएडा में 7वी मंजिल से डीपीएस की टीचर ने लगाई छलांग, मौके पर मौत
Noida Crime: घटना नोएडा के थाना सेक्टर 39 की है, सेक्टर 46 गार्डेन ग्लोरी सोसायटी की सातवीं मंजिल से टीचर कूद गईं।
ADVERTISEMENT
01 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)
आनन फानन में पुलिस को खबर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अफसरों के मुताबिक मृतका का नाम पारुल गुप्ता था वो नोएडा के एक निजी स्कूल में फिजिक्स पढ़ाती थीं। पारुल गार्डेनिया ग्लोरी सोसाईटी के टॉवर नंबर ए 2 के फ्लैट नंबर 702 में रहा करती थीं।
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक ये टीचर फ्लैट नंबर 702 में अकेले रहा करती थीं। पुलिस की टीम आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। मृतका दिल्ली पब्लिक स्कूल सैक्टर-30 नोएडा मे भौतिक विज्ञान की अध्यापिका थीं। मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी सैक्टर-94 भेजा गया है। पुलिस की टीमें पारुल के परिजनों के बयान दर्ज कर रही हैं।
पुलिस अफसरों ने बताया कि सेक्टर 39 पुलिस को 1.33 बजे थाना सैक्टर-39 गौतमबुद्धनगर पर PRV 3831 द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला ने टावर A-2, फ्लैट-702 , गार्डेनिया ग्लोरी सोसाईटी सैक्टर-46 नोएडा गौतमबुद्धनगर से कूद कर आत्महत्या कर ली है। सूचना प्राप्त होने पर थाना सैक्टर-39 पुलिस द्वारा मौके पर जाकर महिला के पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण की गयी है।
ADVERTISEMENT